Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather Forecast Temperature to rise with heatwave for next four days Rains in few areas

UP Weather: यूपी में चार दिन सताएगी लू और भीषण गर्मी, इन इलाकों में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए यूपी के कई शहरों में भीषण लू चलने का आरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही राज्य में कहीं-कहीं आंधी-बारिश के भी आसार हैं। देखें किन इलाकों में मौसम बदलेगा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, लखनऊTue, 4 June 2024 07:43 AM
share Share

मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न अंचलों में भीषण लू चलने का आरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दरम्यान राज्य में कहीं-कहीं आंधी-बारिश के भी आसार हैं। बीते 24 घंटों के दौरान कानपुर एयरफोर्स सबसे गरम स्थान रहा, जहां दिन का तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस रहा। आगरा में 45.2, बागपत में 44.7. चित्रकूट में 45.2. फतेहपुर में 44.7, प्रयागराज में 45.4 और वाराणसी में 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार मंगलवार को बुन्देलखंड व कानपुर अंचल में ग्रीष्म लहर का ज्यादा प्रकोप होने की आशका है।

पछुआ से फिर तपा यूपी पारा 42.8 डिग्री के पार
प्रचंड गर्मी ने फिर असर दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को पुरवा कमजोर पड़ गई और पछुआ ने जोर पकड़ लिया। साथ ही सुबह से तपिश बढ़नी शुरू हो गई। सोमवार को दिन का अधिकतम पारा 46 डिग्री तक भी दर्ज किया गया। जो सामान्य से 2.6 डिग्री ज्यादा रहा, न्यूनतम 29.2 डिग्री रहा। यह 3.0 डिग्री अधिक रहा।

बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद मौसम बदल सकता है। दिन में बादलों की आवाजाही शुरू होगी। इसके बाद आंधी और बूंदाबांदी के आसार हैं। पर अधिकतम पारा 43 डिग्री के आसपास रहेगा। न्यूनतम 30 डिग्री के आसपास रह सकता है। यूपी के कुछ इलाकों के लिए गर्मी से राहत भरी रहने वाली है। बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पश्चिमी यूपी में लू चलने की संभावना है। बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, महाराजगंज, गोंडा, लखीमपुर खीरी, रामपुर, बिजनौर के आस-पास धूल भरी आंधी, गरज के साथ बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं (30-40 किमी. प्रति घंटे की गति) चलने की संभावना है।

छह जून से फिर हीट वेव
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ऊपर बने चक्रवाती दबाव क्षेत्र, विक्षोभ से तापमान बीते दिनों के मुकाबले थोड़ा नीचे है। यह पांच जून तक खत्म हो जाएगा। छह से सात जून के बीच फिर पछुआ हवा तपिश बढ़ाना शुरू करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें