Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP weather forecast of rain and cloudy today 6 June

UP Weather : आज भी बदली-बारिश के आसार, सर्द हुआ मौसम

मौसम विभाग ने शनिवार को भी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बदली-बारिश के आसार जताए हैं। शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में घनी बदली छायी रही और गरज-चमक के साथ बारिश हुई। लखनऊ में भी सुबह से ही बादल...

Shivendra Singh विशेष संवाददाता, लखनऊ।Sat, 6 June 2020 09:24 AM
share Share
Follow Us on

मौसम विभाग ने शनिवार को भी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बदली-बारिश के आसार जताए हैं। शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में घनी बदली छायी रही और गरज-चमक के साथ बारिश हुई। लखनऊ में भी सुबह से ही बादल छाए रहे और देर रात तक बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहा।

लखनऊ में शुक्रवार को दिन का तापमान सामान्य से 15 डिग्री कम यानि 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार लखनऊ व आसपास के इलाके में वर्ष 2008 से अब तक कभी भी 5 जून को दिन का तापमान इतना कम दर्ज नहीं हुआ।

इस बारिश की वजह से जून की इन शुरुआती दिनों में अक्तूबर-नवम्बर जैसा मौसम हो गया। लू, तपन और तेज धूप की जगह बदली-बारिश, सर्द हवा के चलते घरों में एसी, कूलर ही नहीं पंखे तक बंद हो गए। बहराइच में भी दिन का तापमान सामान्य से 12.4 डिग्री कम यानि 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रयागराज, बांदा, झांसी, उरई, आगरा जैसे इलाके जो जून के इन शुरूआती दिनों में तपते रहते हैं और चढ़ता पारा नित नए रिकॉर्ड बनाता है, इन सभी जगहों पर शुक्रवार को सर्द मौसम की वजह से ठिठुरन रही, दिन का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया।

राज्य के लगभग सभी इलाकों में शुक्रवार को दिन का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच प्रदेश में सबसे अधिक 2-2 सेंटीमीटर बारिश क्रमश: गोरखपुर और बलिया में दर्ज की गई। इसके अलावा लखीमपुर खीरी में एक सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इस बदली-बारिश की वजह से शुक्रवार की रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई और सभी इलाकों में यह सामान्य से कम रहा। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें