Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather: Ayodhya may receive rain during Ram mandir Bhoomi Pujan alert of heavy rainfall in other districts

UP Weather : राम मंदिर भूमि पूजन के समय हो सकती है बारिश, अयोध्या के आसपास रहेगा बादलों का डेरा

बरसों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद रामजन्म भूमि स्थल पर नींव में चांदी की शिला रख कर मंदिर का...

Shivendra Singh विशेष संवाददाता, लखनऊWed, 5 Aug 2020 07:44 AM
share Share
Follow Us on

बरसों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद रामजन्म भूमि स्थल पर नींव में चांदी की शिला रख कर मंदिर का शिलान्यास करेंगे। लेकिन भूमि पूजन पर बारिश साया मंडरा रहा है।

मौसम विभाग ने बुधवार 5 अगस्त को प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम निदेशक जेपी गुप्त ने बताया कि लखनऊ और अयोध्या के आसपास बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। छिटपुट तौर पर बौछारें पड़ सकती हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 7 अगस्त तक बदली-बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

सोमवार की शाम से मंगलवार की सुबह के बीच प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हुई। इस दरम्यान प्रदेश में सबसे अधिक 11 सेमी बारिश गोरखपुर के चन्द्रदीपघाट पर रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा फिरोजाबाद में 8, उन्नाव के सफीपुर, आगरा के बाह में 7-7, बांदा और बदायूं में 5-5 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। लखनऊ और आसपास के इलाके में मंगलवार की शाम को जोरदार बारिश हुई। पिछले कई दिनों की उमस भरी चिपचिपी गर्मी से परेशान जनजीवन को इस बारिश से काफी राहत मिली।

अगला लेखऐप पर पढ़ें