UP Rain Alert: उमस से परेशान लोगों के लिए गुड न्यूज, यूपी के 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
UP Rain Alert: यूपी में उमस से परेशान लोगों के लिए गुड न्यूज है। आज से मौसम बदलेगा। अगले तीन दिन यूपी के 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
उमस और गर्मी से फिर राहत मिलने की उम्मीद बंधी है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी से दक्षिण की ओर खिसकीं मानसूनी हवाएं अपने ट्रैक पर लौट रही हैं। ऐसे में गुरुवार की दोपहर बाद से मौसम बदलेगा। मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ में अगले 3 दिन झमाझम बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। यूपी के 40 जिलों समेत पूर्वांचल के एक दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मानसून की ट्रफ लाइन यानी मुख्य धारा पांच दिन पहले अपनी मूल स्थिति से खिसक गई थी। ट्रफ लाइन देश के मध्य में राजस्थान, एमपी होते हुए आन्ध्र प्रदेश तक जा रही थी। इस वजह से यूपी में लखनऊ समेत आसपास के कई जिलों में बारिश का सिलसिला थम गया। क्षेत्रीय स्तर पर पुरवा हवा की नमी से बनी परिस्थितियों की वजह से बादलों की आवाजाही चल रही है। कभी कभार कहीं कहीं बूंदाबांदी हो जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को सुबह आसमान साफ रहेगा। इसके बाद बादल घिरेंगे। एक से दो बार वर्षा हो सकती है। बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र , मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, गोंडा ,बलरामपुर, श्रावस्ती, लखनऊ, बाराबंकी, हमीरपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ में वज्रपात की भी चेतावनी, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर में अलर्ट जारी किया गया है।