Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Magh Mela Ganga Snan Special Train on Every Route Check List And Schedule

माघ मेला के स्नान पर्व पर रेलवे ने यूपी के हर रूट की स्पेशल ट्रेनें चलाईं, यहां देखें लिस्ट

माघ मेला के स्नान पर्व पर भारतीय रेलवे ने यूपी के हर रूट पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। देखें ट्रेनों की लिस्ट और शेड्यूल।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजMon, 15 Jan 2024 08:53 AM
share Share

माघ मेले के प्रथम स्नान पर्व पर रेलवे ने रविवार को ही स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया। महाकुम्भ का रिहर्सल मानकर चल रहे रेलवे ने मेला में यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा दिए जाने की तैयारी पूरी कर ली है। उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन यूं किया है कि हर रूट के श्रद्धालुओं को आने-जाने में दिक्कत न हो। भीड़ के हिसाब से रेलवे ने ट्रेनों का संचालन बढ़ाने की तैयारी की है। इसके लिए रिजर्व रैक भी तैयार हैं। मकर संक्रांति स्नान पर्व पर उत्तर मध्य रेलवे दस स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। रविवार से ही कई स्पेशल पटरी पर दौड़ पड़ीं। वहीं पूर्वोत्तर रेलवे ने आठ ट्रेनें शुरू की हैं, जो गोरखपुर, वाराणसी रूट को कवर करेंगी। आठ ट्रेनों को उत्तर रेलवे की तरफ से चलेंगी। यह ट्रेनें लखनऊ, अयोध्या, प्रतापगढ़ आदि रूट पर होंगी।

किस तारीख पर कौन सी ट्रेन
05109 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 14 व 24 जनवरी और आठ, 13, 23 फरवरी व सात मार्च को बनारस से 2230 बजे चलेगी और रात में दो बजे रामबाग पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05110 विशेष गाड़ी 15, 25 जनवरी, नौ, 14, 24 फरवरी व आठ मार्च को रामबाग से सुबह 0925 बजे चलेगी और दोपहर एक बजे बनारस पहुंच जाएगी। 05111-05112 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 15, 25 जनवरी, नौ, 14, 24 फरवरी व आठ मार्च को बनारस से सुबह 0800 बजे चलेगी और साढ़े 11 बजे रामबाग पहुंचेगी। वापसी 15, 25 जनवरी, नौ, 14, 24 फरवरी व आठ मार्च को रामबाग से शाम 510 बजे चलेगी और रात 845 बजे बनारस पहुंचेगी। 

05113-05114 भटनी-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी आठ फरवरी को भटनी से रात 845 बजे चलेगी और अगले दिन भोर में 320 बजे रामबाग पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन नौ फरवरी को प्रयागराज रामबाग से दोपहर 1245 बजे चलेगी और रात पौने आठ बजे भटनी पहुंचेगी। 05115-05116 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी आठ फरवरी को गोरखपुर से शाम चार बजे चलेगी और रात 1150 बजे रामबाग पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले अरणि मंथन से 19 को होगा यज्ञकुंड में अग्नि देव का प्राकट्य

आज सिविल लाइंस साइड से प्रवेश नहीं
माघ मेला के स्नान पर्व के मद्देनज़र 15 जनवरी को प्रयागराज जंक्शन में सिविल लाइंस साइड से यात्रियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सिविल लाइंस साइड से महज़ यात्रियों को निकालने की अनुमति होगी। प्रवेश करने वाले यात्री जंक्शन के सिटी साइड से जा सकेंगे।

प्रमुख ट्रेनों का सूबेदारगंज में ठहराव
माघ मेले के दौरान सूबेदारगंज स्टेशनों पर कई प्रमुख ट्रेनों को रोका जाएगा। मुख्य स्नान पर्वों पर ट्रेन नंबर 12417/18 प्रयागराज एक्सप्रेस, 12275/76 हमसफर एक्सप्रेस, 22437/38 हमसफर एक्सप्रेस, 12403/04 बीकानेर एक्सप्रेस को सभी स्नान पर्वों पर सूबेदारगंज में रोका जाएगा।

कहां से मिलेगी किस रूट की ट्रेन
- प्रयागराज जंक्शन मेजा रोड, विंध्याचल, मिर्जापुर, चुनार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय की ओर।
- प्रयागराज जंक्शन भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर एवं कानपुर की ओर।
- छिवकी, नैनी, प्रयागराज जंक्शन शंकरगढ़, डभौरा, मानिकपुर, झांसी, सतना, जबलपुर आदि की ओर।
- प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ-फूलपुर, भदोही, जौनपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, ऊंचाहार, रायबरेली, लखनऊ, अयोध्या धाम की ओर।
- प्रयागराज रामबाग, झूंसी-ज्ञानपुर रोड, बनारस, वारासी, मऊ, बलिया, भटनी, गोरखपुर की ओर

अगला लेखऐप पर पढ़ें