UP Nikay chunav: सपा, बसपा और कांग्रेस के जनाधार में आई खासी गिरावट, निर्दलीय पड़े सब पर भारी
यूपी के शहरों में पिछले छह वर्षों में भारतीय जनता पार्टी का जनाधार थोड़ा सा बढ़ा मगर विपक्षी दलों सपा, बसपा और कांग्रेस के जनाधार में इन छह वर्षों में खासी कमी आयी है।
यूपी के शहरों में पिछले छह वर्षों में भारतीय जनता पार्टी का जनाधार थोड़ा सा बढ़ा मगर विपक्षी दलों सपा, बसपा और कांग्रेस के जनाधार में इन छह वर्षों में खासी कमी आयी है। इन राजनीतिक दलों की तुलना में नगरीय निकायों में इन छह वर्षों में निर्दलीयों पर शहरियों का भरोसा काफी ज्यादा बढ़ गया। राज्य निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़ों की तुलनात्मक तालिकाओं का विश्लेषण करें तो वर्ष 2017 में हुए नगरीय निकाय चुनाव में नगर निगमों के महापौर, पार्षद, नगर पालिका व नगर पंचायत के चेयरमैन व सदस्य पदों पर भाजपा को कुल मिलाकर 30.81 प्रतिशत मत मिले थे जबकि इस यह बढ़कर 31.22 प्रतिशत हो गया।
पिछले चुनाव में इन पदों पर निर्दलीयों को कुल मिलाकर 20.42 प्रतिशत मत मिले थे जो कि इस बार बढ़कर 33.75 प्रतिशत हो गये। यानि पिछले चुनाव के मुकाबले शहरियों ने 13 प्रतिशत से अधिक निर्दलीयों पर भरोसा जताया। सपा, बसपा और कांग्रेस जैसे मुख्य विपक्षी दलों का पिछले छह वर्षों में इन शहरी निकायों में वोट प्रतिशत काफी कम हुआ है। 2017 के मुकाबले इस बार इन पार्टियों के जनाधार में आयी इस खासी कम के बाबत अब इन दलों के नेतृत्व को गम्भीरता से चिंतन करना ही होगा।
वर्ष 2017 के नगरीय निकाय चुनाव में दलवार वोट प्रतिशत
दल का नाम सभी पदों पर कुल मिले मतों का प्रतिशत
भाजपा 30.81
निर्दलीय 20.42
सपा 17.96
बसपा 14.34
कांग्रेस 09.96
आप 01.12
रालोद 00.75
एआईएमआईएम 00.59
इस बार के नगरीय निकाय चुनाव में दलवार वोट प्रतिशत
दल का नाम सभी पदों पर कुल मिले मतों का प्रतिशत
भाजपा 31.22
निर्दलीय 33.75
सपा 14.94
बसपा 08.81
कांग्रेस 4.90
आप 1.63
रालोद 1.40
एआईएमआईएम 1.62