UP Nikay Chunav Result: अलीगढ़ में अध्यक्ष व चेयरमैन के पास बहुमत नहीं, बोर्ड चलाने को होगी जोड़तोड़
अलीगढ़ में नगर पालिका व नगर पंचायत में बोर्ड चलाने के लिए निर्वाचित चेयरमैन व अध्यक्षों को खूब जोड़ तोड़ करनी पड़ेगी। 2 नगर पालिका व 15 नगर पंचायत में किसी भी अध्यक्ष व चेयरमैन के पास बहुमत नहींं है।
अलीगढ़ में नगर पालिका व नगर पंचायतों में बोर्ड को चलाने के लिए निर्वाचित चेयरमैन व अध्यक्षों को खूब जोड़-तोड़ करनी पड़ेगी। दो नगर पालिका व 15 नगर पंचायतों में किसी भी अध्यक्ष व चेयरमैन के पास बहुमत नहीं है। बोर्ड संचालन के लिए निर्दलीय सभासदों व सदस्यों को खेमे में करना मजबूरी होगी। नगर निकाय के चुनाव में इस बार अलीगढ़ में रिकार्ड तोड़ निर्दलीय सभासद व सदस्य निर्वाचित हुए हैं। 15 नगर पंचायतों में 100 निर्दलीय सदस्य निर्वाचित हुए हैं। अतरौली व खैर नगर पालिका में 25-25 वार्ड थे।
अतरौली नगर पालिका में समाजवादी पार्टी के चेयरमैन वीरेंद्र सिंह लोधी निर्वाचित हुए हैं। उनके साथ एक सभासद कबीर खान सपा से निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा सभी 24 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव जीता है। खैर में भाजपा चेयरमैन जरूर हार गए, लेकिन यहां पर चार वार्डों से भाजपा के सभासदों ने जीत दर्ज कराई है। खैर में 21 वार्डों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजेता बने हैं। छर्रा, बरौली, हरदुआगंज, जवां, मडराक, चंडौस व कौड़ियागंज में भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। लेकिन यहां पर इनकी पार्टी का एक भी सदस्य निर्वाचित नहीं हुआ है।
भाजपा के सभी सातों चेयरमैन को बोर्ड संचालित करने के लिए निर्दलयी सदस्यों को खेमे में करना होगा। निर्दलीयों को पाले में करने के लिए निर्वाचित चेयरमैन व अध्यक्षों ने समीकरण बैठाना शुरू कर दिया है। 15 नगर पंचायतों में केवल जलाली से फतेह सिंह बसपा से अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए हैं। सपा नगर पंचायतों से पूरी तरह साफ हो चुकी है। केवल अतरौली नगर पालिका में चेयरमैन निर्वाचित हुए हैं। नगर पालिका व नगर पंचायतों में चेयरमैन व अध्यक्ष को प्रस्ताव पास कराने एवं विकास को लेकर निर्दलीयों को पाले में करना होगा।
ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav Result: अलीगढ़ में कोर वोट ने बचाई बसपा की लाज, मुस्लिमों का साथ नहीं मिला
इगलास में कमलेश को मिले 3971 वोट
इगलास नगर पंचायत से निर्वाचित होने वाली कमलेश को 3971 वोट मिले हैं। निर्दलीय कमलेश ने निर्दलीय उम्मीदवार रमा शर्मा को पराजित किया है। विजेता कमलेश को 3971, निर्दलीय रमा शर्मा को 3326, भाजपा की पुष्पा अग्रवाल को 2787, बसपा की मंजू शर्मा को 1486 व निर्दलीय रितु अग्रवाल को 25 वोट मिले हैं। निर्दलीय कमलेश ने प्रतिद्धंदी रमा शर्मा को 645 वोटों से पराजित किया है।