यूपी निकाय चुनाव में निर्दल के जीतने पर मारपीट, सपा प्रत्याशी समेत छह पर हत्या की कोशिश का केस
कुशीनगर में सपा प्रत्याशी द्वारा भाजपा समर्थकों पर हुए हमले के मामले में हनुमानगंज पुलिस ने सपा प्रत्याशी समेत छह लोगों पर हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
कुशीनगर में हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत छितौनी में मंगलवार की देर रात सपा प्रत्याशी द्वारा भाजपा समर्थकों पर हुए हमले के मामले में हनुमानगंज पुलिस ने सपा प्रत्याशी समेत छह लोगों पर हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दबिश देकर सपा प्रत्याशी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। शेष दो आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
मतगणना के बाद छितौनी नपं से अध्यक्ष पद पर निर्दल अशोक निषाद को विजेता घोषित किया गया। इसके बाद ही सपा व भाजपा पक्ष के लोगों में तीखी बहस शुरू हो गयी है। मंगलवार की देर शाम को इसी को लेकर सपा प्रत्याशी रमेश गुप्ता व भाजपा समर्थक दिनेश जायसवाल के बीच कहासुनी शुरू हुई। कुछ ही देर में दोनों ओर से परिजनों भी इसमें शामिल हो गए मारपीट शुरु हो गई। आरोप है कि इस दौरान रमेश गुप्ता व उनके परिजनों ने दिनेश व उनके परिजनों पर हमला कर दिया, जिससे उनके पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
घायल दिनेश जायसवाल ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि चुनावी रंजिश को लेकर रमेश गुप्ता पुत्र शिवनरायण, दिनेश पुत्र शिवनरायण, राजेश गुप्ता पुत्र शिवनरायण, मुकेश पुत्र शिवनारायण, दयाशंकर पुत्र गोरख व सोनी पत्नी दयाशंकर एकत्रित मां बहन की भद्दी गालियां देने लगे। जब विरोध किया तो उक्त सभी लोगों ने लाठी डंडे से लैश होकर गाली गलौज की और घर में घुसकर मारपीट की। जिससे वह खुद, उनकी पत्नी तथा बेटा- बेटी घायल हो गए। अगल बगल के लोगों ने अस्पताल भेजवाया। दिनेश की तहरीर पर पुलिस ने सभी के खिलाफ के खिला़फ बलवा, मारपीट, घर में घुस कर हत्या के प्रयास के आदि की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।