यूपी निकाय चुनावः वाराणसी में मेयर के लिए पहला नामांकन, शहनाज किन्नर ने दाखिल किया पर्चा
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन शुक्रवार को वाराणसी में मेयर पद के लिए पहला नामांकन दाखिल किया गया। शहनाज किन्नर उर्फ शमशेर खान ने पर्चा भरा।
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन शुक्रवार को वाराणसी में मेयर पद के लिए पहला नामांकन दाखिल किया गया। शहनाज किन्नर उर्फ शमशेर खान ने पर्चा भरा।शहनाज किन्नर ने इंडियन नेशनल समाज पार्टी की प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा है। नामांकन के बाद अपनी प्राथमिकताओं को बताते हुए कहा कि वाराणसी शहर को धार्मिक स्थल घोषित किए जाने, नगर निगम के तालाबों और जमीनों को कब्जेदारों और भू-माफियाओं से मुक्त करवाने के साथ नगर निगम में फैले व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करवाएंगी। इसके लिए वह वाराणसी नगर निगम के रिक्त पदों पर ईमानदार कर्मचारियों की नियुक्ति करवाएंगी।
इंग्लिशिया लाइन निवासी शहनाज ने दावा किया कि हम इस चुनाव को मजबूती से लड़कर जीतेंगे। सूबे की प्रतिष्ठित वाराणसी नगर निगम की सीट इस बार अनारक्षित है। ऐसे में जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। फिलहाल सुभासपा ने आनंद तिवारी और कांग्रेस ने अनिल श्रीवास्तव को यहां से अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। अपना दल कमेरावादी ने महापौर के लिए हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्राजी को प्रत्याशी घोषित किया है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीएल पटेल ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। हरीश मिश्रा कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भी उत्तरी सीट से एआईएमआईएम पार्टी से चुनाव लड़े थे
वाराणसी में वैसे मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच ही होने की उम्मीद है। आज या कल दोनों दलों से भी प्रत्याशियों का ऐलान होने की संभावना है। पिछले दो दशकों से वाराणसी नगर निगम पर भाजपा का कब्जा है। मेयर के साथ ही पार्षद की सीटों पर भी भाजपा का बहुमत रहा है। भाजपा और सपा की तरफ से कई लोगों ने दावेदारी की है। भाजपा ने अभी किसी सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं, जबकि सपा ने नौ सीटों पर उम्मीदवार उतार दिया है।
21 वार्डों के कांग्रेस प्रत्याशी घोषित
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने शुक्रवार को वाराणसी के 21 वार्डों से अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। इससे पहले लखनऊ के 15 वार्डों से प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि गोला दीनानाथ वार्ड से सीताराम केसरी, जोल्हा दक्षिणी वार्ड से रेहाना खातून, ओंकालेश्वर वार्ड से रेशमा परवीन, लल्लापुरा खुर्द वार्ड से प्रिंस कुमार (खगोलन), डिठोरी महाल वार्ड से विनय कमुार शादेजा, बिंदू माधव वार्ड से पूनम तिवारी, खजुरी वार्ड से मयंक चौबे, जलालीपुरा वार्ड से शबाना अंसारी, कमलगढ़हा वार्ड से नूरजहां परवीन, तरना वार्ड से रामकेश यादव, पितकुंड वार्ड से दिलशाद हाशमी, मदनपुरा वार्ड से इशरत परवीन, ककरमत्ता वार्ड से शहनाज अंसारी, पिशाचमोचन वार्ड से आनंद पांडेय, सारनाथ वार्ड से आशीष पांडेय, मध्यमेश्वर वार्ड से अनिल पटेल, राजघाट वार्ड से रानी देवी, रामापुरा वार्ड से प्रमोद वर्मा, नई बस्ती वार्ड से नासिर अली, हुकुलगंज वार्ड से किशोरी लाल कन्नौजिया तथा लल्लापरा कलां वार्ड से डाली अंसारी को कांग्रेस पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।