यूपी निकाय चुनावः नेपाल सीमा पर अलर्ट, हर आने जाने वाले की चेकिंग के निर्देश
उत्तर प्रदेश के बस्ती परिक्षेत्र मे नगर निकाय चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। हर आने जाने वालों की चेकिंग कराई जा रही है।
उत्तर प्रदेश के बस्ती परिक्षेत्र मे नगर निकाय चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रामकृष्ण भारद्वाज ने मंगलवार को बताया कि बस्ती परिक्षेत्र के तीनो जिलों बस्ती, सिद्धार्थनगर तथा संतकबीरनगर मे नगर निकाय चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से समपन्न कराने के लिए सुरक्षाकर्मी पूरी तरह से चौकस है। नेपाल सीमा पर अलर्ट के बीच हर आने जाने वाले लोगो की चेकिंग करायी जा रही है।
निकाय चुनाव मे सभी पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया 11 मई को कराई जाएगी। चुनाव में कोई व्यवधान न उत्पन्न हो इसके लिए नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों मे चौकसी बढ़ा दी गयी है। समाज मे भय और आतंक पैदा करने वाले लोगो के विरूद्व निरन्तर कार्यवाही जारी है। ड्रोन कैमरे से भी निगरानी करायी जायेगी। इसके लिए अलग से टीम बनायी गयी है। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आवश्यक कार्यो को छोड़ कर आवागमन पूरी तरह से बाधित रहेगा। कई जगहों पर बैरियर भी लगाये जाएंगे। नेपाल से सटे हुए गांवों मे कड़ी निगरानी कराई जा रही है। संदिग्धों को चिह्नित करके उनके विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही शुरू की गई है। जिला प्रशासन एंव पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।
नगर निकाय क्षेत्रो मे सुरक्षा कर्मियो द्वारा निरन्तर भ्रमण किया जा रहा है। बढ़नी-ढेबरूआ मार्ग,शोहरतगढ़-चल्हियिा मार्ग, इटवा, ढ़ेबरूआ, खुनुवा, सिसवां सहित अन्य मार्गों पर चेकिंग अभियान चला कर आने जाने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहनो की सघंन चेकिंग किया जा रहा है। वर्तमान समय मे पूरे परक्षिेत्र मे शांति का माहौल कायम है। अवैध शराब के विरूद्व निरन्तर कार्यवाही की जा रही है।
नगर निकाय चुनाव स्वतन्त्र और नष्पिक्ष ढंग से समपन्न कराया जायेगा। सीमावर्ती क्षेत्रो के अपराधियो पर पुलिस कड़ी निगरानी बनाये हुए है। मतगणना 13 मई शनिवार को 8 बजे प्रातः से शुरू कराया जायेगा जब तक मतगणना का कार्य समाप्त नही हो जाता है तब तक मतगणना का कार्य चलेगा।