Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP nikay chunav campaigning for the second phase stopped CM Yogi and Akhilesh Yadav s show of strength on the last day

यूपी निकाय चुनावः दूसरे चरण के प्रचार का शोर थमा, अंतिम दिन सीएम योगी और अखिलेश यादव का शक्ति प्रदर्शन

यूपी निकाय चुनाव के अंतिम और दूसरे चरण के लिए प्रचार का शोर मंगलवार की शाम थम गया। 11 मई को वोटिंग होगी। प्रचार का शोर थमने से पहले सीएम योगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शक्ति प्रदर्शन किया।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 9 May 2023 06:46 PM
share Share
Follow Us on

यूपी निकाय चुनाव के अंतिम और दूसरे चरण के लिए प्रचार का शोर मंगलवार की शाम थम गया। इस चरण में 38 जिलों में 11 मई को वोटिंग होगी। मतगणना 13 मई को होगी। प्रचार का शोर थमने से पहले सीएम योगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शक्ति प्रदर्शन किया। योगी ने रोज की तरह कई जिलों में ताबड़तोड़ सभाएं की तो अखिलेश यादव ने कानपुर में रोडशो कर सपा प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान कुछ देर के लिए रोडशो रोकने पर अखिलेश बिफर भी पड़े। 

दूसरे चरण में मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलन्दशहर, बरेली, बदायूॅ, शाहजहॉपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, चत्रिकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संत कबीर नगर, सिर्द्धाथनाथ, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मर्जिापुर, सोनभद्र एवं भदोही में मतदान कराया जायेगा। 

प्रदेश के सात नगर निगमों के महापौर, 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष, नगर पंचायतों के 267 अध्यक्षों समेत 6929 पदों के लिए उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। प्रचार के अंतिम दिन भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस और रालोद समेत विभिन्न दलों ने पूरी ताकत झोंक दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर, बांदा और चित्रकूट में जनसभाएं कर भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर देहात में हुंकार भरी और रोडशो किया।

मतदान 11 मई को सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। दूसरे चरण के नगरीय निकाय चुनाव में 6929 विभिन्न पदों के लिये 39146 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला 1 करोड़ 92 लाख 32 हजार 4 मतदाता अपने मतों से करेंगे। 

द्वितीय चरण में प्रदेश के सात नगर निगमों मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, अलीगढ़, कानपुर नगर एवं अयोध्या में महापौर पद के लिये 83 उम्मीदवार मैदान में हैं। 581 पार्षदों के लिये 3840 उम्मीदवार मैदान में हैं।

इसी प्रकार 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिये 969 उम्मीदवार, नगर पालिका परिषदों के 2520 सदस्यों के लिये 13315 उम्मीदवार मैदान में हैं। नगर पंचायतों के 267 अध्यक्षों के पद के लिये 2942 उम्मीदवार तथा नगर पंचायतों के 3459 सदस्यों के लिये 17997 उम्मीदवार मैदान में हैं।

महापौर एवं पार्षदों के निर्वाचन के लिये 6111 मतदान स्थल एवं 1798 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 39 लाख 69 हजार 294 पुरुष मतदाता एवं 34 लाख 57 हजार 512 महिला मतदाता हैं। इसी प्रकार 95 नगर पालिका परिषदों में 8198 मतदान स्थल तथा 2537 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। 268 नगर पंचायतों एवं 3495 नगर पंचायत वार्डों के लिये 5309 मतदान स्थल एवं 2043 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें