Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Municipal Elections: Strange rigging of polling personnel caught in Basti officials also surprised

यूपी निकाय चुनावः बस्ती में पकड़ी गई मतदानकर्मियों की अजब हेराफेरी, अधिकारी भी हैरान

यूपी निकाय चुनाव के दौरान बस्ती में अजब हेराफेरी पकड़ी गई है। बस्ती जिले के नगर बाजार के निकाय चुनाव के मतपत्र चोरी के मामले में एफआईआर के बाद पीठासीन और मतदान अधिकारी दोनों को निलंबित किया गया है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 16 May 2023 06:21 PM
share Share
Follow Us on

यूपी निकाय चुनाव के दौरान बस्ती में अजब हेराफेरी पकड़ी गई है। बस्ती जिले के नगर बाजार के निकाय चुनाव के मतपत्र चोरी के मामले में एफआईआर के बाद पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम दोनों को निलंबित कर दिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम कमलेश बाजपेयी ने इसकी पुष्टि की है।

आरओ की तहरीर के मुताबिक नगर पंचायत नगर बाजार के अध्यक्ष और सभासदों के मतों की गिनती चल रही थी। मतपत्र लेखा में अंकित मतों में से 48 मत कम पाए जाने पर फिर से मतगणना की मांग की गई। आरओ ने मतगणना समाप्ति के बाद मतों की दोबारा गिनती कराने की बात कही। इसे लेकर हंगामा होने लगा।

आरोप है कि मतदान कराने वाले कर्मियों ने मतदान के दौरान यह मतपत्र चुरा लिया था और मतगणना के समय बचने के लिए टेबल के नीचे लाकर फेंक दिया। जांच में मतपत्र टेबल के नीचे फेंके मिले। मतपत्र चोरी का यह मामला जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम प्रियंका निरंजन के संज्ञान में आने पर उन्होंने एफआईआर के निर्देश दिए।

नगर बाजार के आरओ/एसडीएम आशुतोष त्रिपाठी की ओर से पीठासीन अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा सहायक अध्यापक और मतदान अधिकारी प्रथम सतेंद्र सिंह जिला पंचायत कर्मी के खिलाफ 134 लोकप्रतिनिधित्व एक्ट व आईपीसी 380 में मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। सोमवार को पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम को निलंबित कर दिया गया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश बाजपेयी के अनुसार चुनाव जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में चोरी व हेराफेरी अत्यंत ही गंभीर मामला है। संज्ञान में आते ही कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही पीठासीन और मतदान अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। मामले की तफ्तीश पुलिस की ओर की जा रही है। निलंबन के बाद इन दोनों की बर्खास्तगी से भी इन्कार नहीं किया जा सकता।

अगला लेखऐप पर पढ़ें