Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Municipal Election Notification issued for reservation wards 27 districts including Moradabad Prayagraj Kanpur

यूपी नगर निकाय चुनाव: मुरादाबाद, प्रयागराज, कानपुर समेत 27 जिलों के वार्डों के आरक्षण की अधिसूचना जारी

यूपी सरकार ने प्रदेश के शेष बचे 27 जिलों में स्थित नगर निगम, पालिका परिषद और नगर पंचायतों के वार्डों के आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी है।

Dinesh Rathour विशेष संवाददाता, लखनऊFri, 2 Dec 2022 08:35 PM
share Share

यूपी सरकार ने प्रदेश के शेष बचे 27 जिलों में स्थित नगर निगम, पालिका परिषद और नगर पंचायतों के वार्डों के आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी है। इन पर सात दिनों तक संबंधित जिलों के डीएम के यहां आपत्तियां ली जाएंगी। इसके निस्तारण के बाद इनकी अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके आधार पर ही वार्ड सदस्यों का चुनाव होगा।

इस बार बढ़ गए 1985 वार्ड

प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने गुरुवार को 48 और शुक्रवार को 27 जिलों में स्थित वार्डों के आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी की। वर्ष 2017 में 652 निकाय के 11995 वार्डों में चुनाव हुआ था। इस बार 762 निकाय के 13980 वार्डों में चुनाव होना है। पिछली बार की अपेक्षा इस बार 1985 अधिक वार्डों पर चुनाव होना है। नगर पालिका परिषद अधिनियम 1916 और नगर निगम अधिनियम 1959 में दी गई व्यवस्था के आधार पर वार्डों का आरक्षण किया है।

अध्यक्षों का आरक्षण आज जारी होगा

नगर विकास मंत्री एके शर्मा शनिवार को पालिका परिषद और नगर पंचायत के अध्यक्षों के आरक्षण की अधिसूचना जारी करेंगे। नगर विकास विभाग ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। पालिका परिषद में 200 और नगर पंचायत में 562 अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है। सीटों का आरक्षण चक्रानुक्रम के आधार किया गया है। इससे साफ है कि अधिकतर सीटों पर बड़ा उलटफेर हुआ है।

वार्ड आरक्षण वाले जिले

नगर निगम वाले जिले आगरा, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ व सहारनपुर हैं। इसके अलावा पालिका व पंचायत वाले जिले शामली, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, इटावा, कन्नौज, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, बलिया, बिजनौर, बुलंदशहर, मऊ, मिर्जापुर, मुफ्फरनगर, मैनपुरी, रामपुर, ललितपुर, सीतापुर व हरदोई।


 

अगला लेखऐप पर पढ़ें