Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Meerut Moradabad Garhmukhteshwar Traffic Diverted for karthik Purnima Ganga Snan Mela Check Routes

गंगा स्नान मेला के लिए आज से मेरठ, मुरादाबाद समेत इन शहरों के रूट डायवर्ट, इन रास्तों से निकलेंगे वाहन

कार्तिक मेले के दौरान नेशनल हाईवे को जाममुक्त रखने के लिए मेरठ, मुरादाबाद, हापुड़ समेत बॉर्डर से जुड़े जनपदों में रूट डायवर्जन किया गया है। ये आज शाम से लेकर 29 नवंबर तक रहेगा। जानें रूट की डिटेल।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, मेरठThu, 23 Nov 2023 06:53 AM
share Share

गढ़ गंगा (गंगा स्नान) मेले के लिए रूट डायवर्जन प्लान आज से लागू हो गया है। ये प्लान गुरुवार दोपहर 12.30 बजे से 29 नवंबर की रात 12 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान भारी वाहन तेजगढ़ी चौराहे से गढ़ रोड पर नहीं जाएंगे। प्लान के अनुसार, सभी भारी वाहन मवाना रोड से निकलेंगे। सभी प्वाइंटों पर पुलिस तैनात रहेगी। गढ़मुक्तेश्वर की ओर जाने वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है। हर रोज जाम जैसे हालात का सामना करना पड़ रहा है।

हापुड़ प्रशासन ने आसपास के जिलों को पत्र भेज रूट डायवर्जन प्लान लागू का आग्रह किया था। बुधवार को एसपी ट्रैफिक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया जो आज से प्रभावी होगा। गुरुवार दोपहर 12 बजे से डिग्गी तिराहे से गढ़ रोड पर भारी वाहन नहीं जाएंगे। जिन मालवाहक या भारी वाहनों को अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर जाना है, वह गढ़मुक्तेश्वर की ओर न जाकर मवाना रोड पर गंगानगर, मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर, बिजनौर होते हुए अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर तक का सफर तय करेंगे।

ये भी पढ़ें: एक और रूट से प्रयागराज तक वंदे भारत चलाने की तैयारी, यात्रा होगी आसान

रूटों पर यह रहेगी व्यवस्था
- मेरठ से मुरादाबाद जाने के लिए मवाना रोड होकर मीरापुर बैराज, बिजनौर, सिटी, नगीना, धामपुर, कांठ, छजलैट होते हुए गंतव्य की ओर बढ़ेंगे।
- मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने के लिए छजलैट, कांठ, धामपुर, नगीना, बिजनौर, मीरापुर बैराज, मवाना, मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गंतव्य की ओर बढ़ेंगे।
- मुरादाबाद व अमरोहा से वाया जोया, नोगांवा सादत, नूरपुर, हल्दौर, बिजनौर, मीरापुर बैराज, मवाना, मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गंतव्य की ओर बढ़ेंगे।
- मेरठ से बुलंदशहर, संभल व रामपुर जाने के लिए मेरठ के किठौर से मुदाफरा, टियाला अंडर पास, ततारपुर चौराहा, सोना पेट्रोल पंप चौराहा (एनएच-334), गुलावटी, नरौरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी के रास्ते गंतव्य की ओर बढ़ेंगे।

रूट डावर्जन की रूपरेखा
मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों को मुरादाबाद के कांठ से धामपुर, नगीना, कोतवाली, बिजनौर, बैराज, मीरापुर, मवाना, मेरठ से मोदीनगर होकर गाजियाबाद तथा दिल्ली भेजा जाएगा। दिल्ली से मुरादाबाद की तरफ जाने वाले वाहनों को गाजियाबाद के लाल कुआं से बुलंदशहर, चंदौसी से होकर निकलेंगे। मुरादाबाद से मेरठ को जाने वाले वाहन अमरोहा के अतरासी रोड से नूरपुर होकर निकलेंगे। हापुड़ से मुरादाबाद की तरफ जाने वाले वाहन गुलावठी,चंदौसी होकर निकलेंगे। चांदपुर से दिल्ली जाने वाले वाहन बिजनौर गाजियाबाद होकर निकलेंगे।

एसपी ट्रैफिक, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज दोपहर 12 बजे से रूट डायवर्जन प्लान पूरी सख्ती के साथ लागू हो गया है। इसके लिए ड्यूटी लगा दी गई हैं। किसी भी दशा में तेजगढ़ी चौराहे से गढ़मुक्तेश्वर की ओर भारी और कमर्शियल वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें