UP : लखनऊ, कानपुर, वाराणसी में सुहावना हुआ मौसम, 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर बारिश से मौसम का मिज़ाज बदल गया। शुक्रवार सुबह राजधानी लखनऊ, कानपुर, वाराणसी समेत कई जिलों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। वहीं, कई जिलों में...
पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर बारिश से मौसम का मिज़ाज बदल गया। शुक्रवार सुबह राजधानी लखनऊ, कानपुर, वाराणसी समेत कई जिलों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। वहीं, कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार बिजनौर, चांदपुर, हस्तिनापुर और अमरोहा समेत कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं।
शुक्रवार सुबह हुई बारिश से लखनऊ में तापमान में गिरवट आई है। गुरुवार को भी लखनऊ का तापमान कम था। कल अधिकतम तापमान सामान्य से 10.5 डिग्री कम (30.2 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया था। वहीं, न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा था। कानपुर के तापमान में करीब छह डिग्री पारा गिर गया।
Kanpur receives light rain showers; IMD predicts generally cloudy sky with a few spells of rain or thundershowers for today and tomorrow pic.twitter.com/QXsnXqHnqz
— ANI UP (@ANINewsUP) June 5, 2020
10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग 10 जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है जिसमें गौतम बुद्ध नगर, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर, बुलंदशहर, मुरादाबाद आदि जिले शामिल हैं। इसके लिए विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बारिश का सिलसिला पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी रहेगा।
वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में बिहार से सटे जिलों में बारिश का अनुमान है। हालांकि मौसम विभाग ने साथ ही अनुमान लगाया है कि आज 5 जून के बाद बारिश का सिलसिला थम जाएग क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होता जा रहा है। 6 जून से यूपी में मौसम साफ हो जाएगा जो अगले तीन-चार दिनों तक बना रहेगा। उसके बाद मौसम का कैसा स्वरूप रहता रहता है इसका अनुमान बाद में जारी किया जाएगा।
बता दें कि गुरुवार को भी पूरे प्रदेश में मौसम खुशनुमा बना रहा। कई जगहों से अच्छी बारिश हुई जबकि ज्यादातर जिलों में बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी भी होती रही। इससे तापमान में ज्यादा गिरावट आ गई है।