यूपी : सात आईएएस और 14 पीसीएस अफसरों के तबादले
प्रदेश सरकार ने उप चुनाव का मतदान संपन्न होते ही सात आईएएस और 14 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। कुल 21 अफसरों के तबादले किए गए हैं। अभी तक प्रदेश के 11 जिलों में विधानसभा उप चुनाव होने...
प्रदेश सरकार ने उप चुनाव का मतदान संपन्न होते ही सात आईएएस और 14 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। कुल 21 अफसरों के तबादले किए गए हैं। अभी तक प्रदेश के 11 जिलों में विधानसभा उप चुनाव होने के कारण आचार संहिता लगी थी जिसके कारण तबादलों पर रोक थी। बदले गए अधिकारियों में प्रयागराज, लखीमपुरखीरी, उन्नाव, बिजनौर, वाराणसी और सुलतानपुर के सीडीओ शामिल हैं।
अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंहल ने बताया कि आईएएस के तबादलों में ज्यादातर सीडीओ स्तर के तबादले शामिल हैं जबकि पीसीएस में कुछ एडीएम को सीडीओ, सिटी मजिस्ट्रेट को एडीएम और कई एसडीएम को सिटी मजिस्ट्रेट स्तर पर प्रोन्नत कर तैनाती दी गई है। विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक धनंजय शुक्ल ने इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी किए हैं।
आईएएस के तबादले
स्थानांतरित सात आईएएस अधिकारियों में सीडीओ प्रयागराज अरविंद सिंह को सीडीओ लखीमपुर खीरी और सीडीओ उन्नाव प्रेम रंजन सिंह को सीडीओ प्रयागराज बनाया गया है। सीडीओ बिजनौर प्रवीण मिश्रा और एनएचएम मिशन लखनऊ की अपर मिशन निदेशक श्रीमती श्रुति को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा के पद पर तैनात किया गया है। सीडीओ वाराणसी गौरांग राठी को नगर आयुक्त वाराणसी बनाया गया है। सीडीओ सुल्तानपुर मधुसूदन नागराज हुल्गी को सीडीओ वाराणसी के पद पर तैनात किया गया है। केजीएमयू लखनऊ के कुल सचिव राजेश कुमार राय को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर नगर (पूर्ववत् संयुक्त प्रबंध निदेशक यूपी राज्य औद्योगिक विकास निगम) के पद पर तैनात किया गया है।
पीसीएस के तबादले
स्थानांतरित 14 पीसीएस अधिकारियों में एडीएम वित्त एवं राजस्व रायबरेली राजेश कुमार प्रजापति को सीडीओ उन्नाव और सिटी मजिस्ट्रेट सीतापुर प्रेम प्रकाश उपाध्याय को एडीएम वित्त एवं राजस्व रायबरेली बनाया गया है। आगरा के एडीएम सिटी कामता प्रसाद सिंह को सीडीओ बिजनौर और आगरा के सिटी मजिस्ट्रेट प्रभाकांत अवस्थी आगरा में ही एमडीएम सिटी बनाया गया है। आगरा के एसडीएम अरुण कुमार यादव को आगरा में ही सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात किया गया है। जौनपुर के एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेश मिश्रा अब सीडीओ सुल्तानपुर होंगे। झांसी के सिटी मजिस्ट्रेट राम प्रकाश अब जौनपुर के एडीएम वित्त एवं राजस्व होंगे। हाथरस के एडीएम वित्त एवं राजस्व अशोक कुमार शुक्ला ओएसडी यूपी राजस्व परिषद लखनऊ होंगे। जालौन के सिटी मजिस्ट्रेट जगदम्बा प्रसाद सिंह अब एडीएम वित्त एवं राजस्व हाथरस होंगे। गेल इंडिया के लखनऊ कार्यालय में सक्षम प्राधिकारी के पद पर तैनात हरिशंकर लाल शुक्ला को सिटी मजिस्ट्रेट जालौन बनाया गया है। संभल के एडीएम वित्त एवं राजस्व लवकुश कुमार त्रिपाठी अब एडीएम न्यायिक ललितपुर बनाया गया है। बदायूं के सिटी मजिस्ट्रेट कमलेश कुमार अवस्थी एडीएम वित्त राजस्व संभल बनाया गया है। अमेठी के एसडीएम अमित कुमार द्वितीय को सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं बनाया गया है। वाराणसी के नगर आयुक्त आशुतोष कुमार द्विवेदी अब केजीएमयू लखनऊ के नए कुलसचिव होंगे।