कानून-व्यवस्था को घुटनों पर लाने वाले आज स्वयं व्हीलचेयर पर पहुंच गए, मुख्तार के इलाके में सीएम योगी की हुंकार
यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार का दौर तेज हो चुका है। सीएम योगी बुधवार को मुख्तार अंसारी के इलाके मऊ पहुंचे और बिना माफिया का नाम लिए ही उस पर हमले किए। कहा माफिया व्हीलचेयर पर आ गया है।
यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार का दौर तेज हो चुका है। सीएम योगी बुधवार को मुख्तार अंसारी के इलाके मऊ पहुंचे और बिना माफिया का नाम लिए ही उस पर हमले किए। नगर क्षेत्र के सोनीधापा मैदान में जनसभा को सम्बोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ वर्षों पूर्व बुआ व बबुआ की सरकार ने पेशेवर अपराधियों को खुली छूट दे रखी थी। लेकिन जैसे ही उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनी कानून व्यवस्था को व्हीलचेयर पर लाने वाले पेशेवर अपराधी आज स्वयं व्हीलचेयर पर पहुंच चुके हैं।
सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश से गुण्डा-माफियाओं का सफाया हो चुका है। आज युवा तमंचा नहीं बल्कि टैबलेट चलाने लगा है। प्रदेश में आज चहुंमुखी विकास हो रहा है। प्रदेश में मेडिकल कॉलेज से लेकर एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा चुका है। कुछ वर्षों पूर्व तक बुआ व बबुआ की सरकार में मऊ में रामलीला मंचन पर रोक लगा दिया गया था, लेकिन डबल इंजन की सरकार ने रामलीला मंचन में आने वाले सभी बाधाओं को दूर कर दिया।
बुआ व बबुआ की सरकार में महिलाएं अपने आपको सुरक्षित नहीं महसूस करती थी, व्यापारियों से वसूली किया जाता था। लेकिन आज हमारी बहन-बेटियां एवं व्यापारी प्रदेश में पूरी तरह से अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सभा के दौरान प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा, प्रभारी मंत्री अनिल राजभर भी मौजूद रहे।