Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Rebels spoil the game in UP civic elections BJP increasing dominance if they dont fight

यूपी निकाय चुनाव में बागियों ने बिगाड़ा खेल, नहीं लड़ते तो बीजेपी का बढ़ता दबदबा

यूपी निकाय चुनाव में बागियों ने खेल बिगाड़ दिया। तमाम प्रयासों के बाद भी भाजपा बागियों को मैदान से बाहर नहीं कर पाई। नतीजा यह हुआ बहुत सी सीटों पर इन बागियों ने भाजपा को जीत की दौड़ से बाहर कर दिया।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 15 May 2023 09:08 AM
share Share

तमाम प्रयासों के बाद भी भाजपा बागियों को मैदान से बाहर नहीं कर पाई। नतीजा यह हुआ बहुत सी सीटों पर इन बागियों ने भाजपा को जीत की दौड़ से बाहर कर दिया। कई जगह इन बागियों को जीत तो नहीं मिली लेकिन उनके कारण भाजपा की हार जरूर हो गई।

हालांकि पार्टी ने विभिन्न जिलों में 500 से अधिक बागियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया था। अधिकांश बागी नगर निगमों में पार्षद और नगर पंचायत अध्यक्ष जीते हैं। कुछ पालिका अध्यक्ष पद,सभासद पर जीतने में सफल रहे।

कानपुर में भाजपा के सात बागी पार्षद बन गए। नतीजा हुआ कि 110 वार्डों में भाजपा को 63 सीटों पर जीत से संतोष करना पड़ा। शिवराजपुर नगर पंचायत में बागी के चलते भाजपा दूसरे नंबर पर खिसक गई। फर्रुखाबाद में नवाबगंज, शमशाबाद और मोहम्मदाबाद नगर पंचायतों में बागियों ने खेल बिगाड़ा।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें