Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़rainy day in up from lucknow to gorakhpur east middle and west uttar pradesh weather news alert forecast

UP Weather News: लखनऊ-गोरखपुर समेत यूपी के कई जिलों में सुबह से झमाझम बारिश, देखें तस्‍वीरें

यूपी की राजधानी लखनऊ, पूर्वांचल के प्रमुख शहर गोरखपुर सहित कई जिलों में सोमवार की भोर से झमाझम बारिश हो रही है। नोएडा और गाजियाबाद में भी बादल छाए हुए हैं। कई इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर है।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, लखनऊMon, 20 March 2023 08:45 AM
share Share
Follow Us on

UP Weather News: यूपी की राजधानी लखनऊ, पूर्वांचल के प्रमुख शहर गोरखपुर सहित कई जिलों में सोमवार की भोर से झमाझम बारिश हो रही है। नोएडा और गाजियाबाद में भी बादल छाए हुए हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक यूपी के कई इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात का असर है। प्रदेश के अधिकांश हिस्‍सों में काले बादल छाए हुए हैं। लखनऊ, गोरखपुर सहित कई जिलों में पिछले चार दिनों से बादलों की आवाजाही के बीच मौसम खुशगवार बना हुआ है। इन जिलों के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को एक बार फिर ठंड का एहसास होने लगा है।

लखनऊ समेत पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों में सोमवार की भोर से ही गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में भोर 3 बजे के बाद करीब 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं। तेज हवाओं के बाद बाद आसमान में काले बादल छा गए और गरज के साथ बारिश होने लगी। बारिश के साथ ही शहर के तापमान में भी अच्‍छी-खासी गिरावट महसूस की जा रही है। 

मौसम विभाग की भविष्‍यवाणी 
इसके पहले मौसम विभाग ने भविष्‍यवाणी की थी कि अभी यूपी में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, बिजनौर और आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं ओले पड़ने की चेतावनी जारी की गई थी। इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मीरजापुर, कानपुद देहात,कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, इटावा, औरय्या, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, सोनभद्र और ललितपुर आदि इलाकों के आसपास ओले पड़ने की भी आशंका जताई गई थी। 

रविवार को आंधी बारिश के बीच छह की मौत 
उत्‍तर प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार को भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ था। आंधी-बारिश के बीच कई जगह ओलावृष्टि भी हुई। आकाशीय बिजली गिरने से पूर्वांचल और बुंदेलखंड में छह लोगों की जान चली गई। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में आगामी 25 मार्च तक बदली-बारिश का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है। सोमवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में ओले पड़ने की चेतावनी भी जारी की है।

पूर्वांचल के कई जिलों में रविवार को भी बारिश हुई। इस दौरान वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गई। बारिश की वजह से गेहूं, सरसों, मसूर व मटर की फसल को नुकसान की संभावना है। आजमगढ़, बलिया, मऊ, भदोही समेत विभिन्न जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। मीरजापुर के हलिया थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली से एक युवक मौत हो गई। जौनपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किशोर की जान चली गई। वहीं भदोही में एक युवक की मौत हुई है। बेमौसम बारिश से फसलों को भी खासा नुकसान हुआ है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें