Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Rain Thundershowers Lightning Are very likely to occur today at Budaun Sambhal Aligarh Bulandsahar Bijnor Muzaffarnagar Shamli Saharanpur Hapur Amroha Meerut GB Nagar Mathura Hathras Raebareli Lucknow Barabanki Said IMD Monsoon Noida Greater Noida

लखनऊ, नोएडा और अलीगढ़ समेत यूपी के 17 जिलों में आज हो सकती है तेज बारिश

पूर्वी उत्तर प्रदेश में मॉनसून कई दिन पहले ही दस्तक दे चुका है और इन इलाकों में जमकर बारिश भी हो रही है। एक दो दिन में पूरे प्रदेश में मॉनसून के सक्रिय हो जाने का अनुमान है। इसी बीच लखनऊ स्थित आंचलिक...

Abhishek Tiwari हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 24 June 2020 09:14 AM
share Share

पूर्वी उत्तर प्रदेश में मॉनसून कई दिन पहले ही दस्तक दे चुका है और इन इलाकों में जमकर बारिश भी हो रही है। एक दो दिन में पूरे प्रदेश में मॉनसून के सक्रिय हो जाने का अनुमान है। इसी बीच लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र ने बताया है कि बदायूं, अलीगढ़, नोएडा और लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, गरज के साथ अगले तीन घंटे में राज्य के 17 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। आंचलिक मौसम केंद्र के मुताबिक, गरज और चमक के साथ बदायूं, संभल, अलीगढ़, बुलंदशहर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, हापुड़, अमरोहा, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा और ग्रेटर नोएडा), मथुरा, हाथरस, रायबरेली, लखनऊ और बाराबंकी में बारिश हो सकती है।

— ANI UP (@ANINewsUP) June 24, 2020

वहीं प्रदेश के पूर्वी अंचलों में मॉनसून सामान्य है। अगले दो दिनों में पूरे प्रदेश में मॉनसून सक्रिय होने के आसार बन गए हैं। सोमवार की शाम से मंगलवार की सुबह के बीच प्रदेश के पूर्वी अंचलों में कहीं सामान्य बारिश हुई तो कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। पश्चिमी यूपी के भी कुछ हिस्सों में बारिश होने की सूचना है।

तीन दिन भारी बारिश के चेतावनी

मौसम निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में मॉनसून से पहले की बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। बुधवार को लखनऊ और आसपास के इलाकों में मानसून पहुंचने की अधिकारिक घोषणा की जाएगी। मौसम विभाग ने बुधवार 24 जून को पूरे प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी और कहीं-कहीं बहुत भारी होने की चेतावनी भी जारी की है। बारिश का सिलसिला गुरुवार 24 व शुक्रवार 25 जून को भी जारी रहेगा।

किन इलाकों में हुई कितनी बारिश?

सोमवार की शाम से मंगलवार की सुबह के दरम्यान प्रदेश में सबसे अधिक 12 सेंटीमीटर बारिश बरेली जिले के बहेड़ी इलाके में दर्ज की गई। इसक अलावा बरेली के ही नवाबगंज इलाके में 7 से.मी., पीलीभीत के पूरनपुर, बस्ती के हरैय्या, अम्बेडकरनगर के अकबरपुर, बीकापुर में 6-6, मिर्जापुर, गोण्डा और बांदा में 4-4 सेमी बारिश रिकार्ड की गई। लखनऊ और आसपास के इलाकों में सोमवार की रात से ही बारिश का सिलसिला शुरू हुआ जो कि मंगलवार की सुबह तक चलता रहा। सुबह कुछ अंतराल हुआ और फिर दोपहर में कहीं सामान्य तो कहीं भारी बारिश हुई। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें