Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Nitish Kumar s eyes moist after reaching Mulayam s house Akhilesh Yadav handled it with support

मुलायम के घर पहुंचकर नम हुईं नीतीश कुमार की आंखें, अखिलेश यादव ने सहारा देकर संभाला

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गुरुवार को समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंचे। यहां मुलायम की तस्वीर के सामने आते ही उनकी आंखें नम हो गईं। करीब बीस मिनट यहां रुके।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, सैफईWed, 12 Oct 2022 04:04 PM
share Share

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गुरुवार को समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंचे। यहां मुलायम की तस्वीर के सामने आते ही उनकी आंखें नम हो गईं। करीब बीस मिनट तक कोठी में नीतीश रुके और अखिलेश यादव के साथ जमीन पर ही बैठकर बातें करते रहे। जाते-जाते भी मुलायम की तस्वीर के सामने हाथ जोड़कर रुक गए। इसी दौरान उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। रुमाल से अपनी आंखें पोंछते हुए आगे बढ़े तो अखिलेश ने उन्हें सहारा दिया और गाड़ी तक पहुंचाया।

मुलायम के निधन पर नीतीश कुमार ने भी बिहार में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। बुधवार को नागालैंड के दौरे के कारण नीतीश अंतिम संस्कार के दौरान नहीं पहुंच सके थे। हालांकि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी सुबह से अंतिम संस्कार की समाप्ति तक सैफई में ही रहे थे। 

मुलायम को श्रद्धांजलि देने नीतीश कुमार बुधवार दोपहर करीब 2.15 पर पहुंचे। उनका चार्टर प्लेन हवाई पट्टी पर उतरा और वह से भारी सुरक्षा के बीच सीधे मुलायम सिंह यादव की कोठी पहुंचे। कोठी के उसी कमरे में उन्होंने मुलायम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की जहां उनका पार्थिव शरीर रखा गया था। वहां मौजूद अखिलेश यादव को गले लगाया और ढांढस बंधाने के बाद जमीन पर उनके साथ बैठ गए।

इस दौरान नीतीश के साथ जेडीयू नेता केसी त्यागी भी थे। कोठी पर पहले से प्रो. रामगोपाल यादव. शिवपाल यादव समेत कुबने  के तमाम नेता मौजूद रहे। नीतीश करीब 20 मिनट कोठी पर रुके औऱ श्रद्धांजलि देकर अखिलेश के पास 12 मिनट बैठे।

फिर सभी का अभिवादन करके जाते समय मुलायम के चित्र के सामने हाथ जोड़कर कुछ देर खड़े हो गए। इस दौरान उनकी आंखों से आंसू छलक बड़े तो रुमाल से आंखें पोंछा। उनसे कुछ दूर खड़े अखिलेश ने उन्हें हाथों से सहारा देते हुए संभाला और बाहर तक पहुंचाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें