Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़new pension scheme high court order can not stop teachers salary if they not opting scheme up government

मनमाने तरीके से नहीं रोक सकते शिक्षकों की सैलरी, NPS के मामले में यूपी सरकार को बड़ा झटका; हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश 

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने यूपी सरकार को बड़ा झटका देते हुए इसे न अपनाने और प्रान (पर्मानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नम्बर) में पंजीकरण न करने वाले याची शिक्षकों का वेतन नहीं रोकने का आदेश दिया है।

Ajay Singh विधि संवाददाता, लखनऊWed, 4 Jan 2023 10:42 AM
share Share

New Pension Scheme: एक तरफ देश भर में पुरानी पेंशन योजना (OPS) दोबारा लागू करने की मांग तेज हो रही है। दूसरी तरफ नई पेंशन योजना (NPS) के मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने यूपी सरकार को बड़ा झटका देते हुए इसे न अपनाने और प्रान (पर्मानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नम्बर) में पंजीकरण न करने वाले याची शिक्षकों का वेतन नहीं रोकने का आदेश दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग के याची शिक्षकों ने राज्य सरकार के 16 दिसम्बर 2022 के शासनादेश के उस प्रावधान को चुनौती दी है जिसमें एनपीएस न अपनाने वाले शिक्षकों का वेतन रोकने का प्रावधान किया गया है। न्यायालय ने कहा कि मनमाने तरीके से वेतन नहीं रोका जा सकता। इस मामले में विचार की आवश्यकता है।

यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की एकल पीठ ने योगेन्द्र कुमार सागर व अन्य की ओर से दाखिल याचिका पर पारित किया। याचियों की ओर से दलील दी गई है कि शुरुआत में 28 मार्च 2005 को एक अधिसूचना जारी करते हुए, एनपीएस उन कर्मचारियों के लिए अनिवार्य किया गया था जिन्होंने 1 अप्रैल 2005 के पश्चात नियुक्ति प्राप्त की है और इसके पूर्व के कर्मचारियों के लिए यह स्वैच्छिक था। कहा गया कि याचियों ने एनपीएस को नहीं अपनाया है। यह भी कहा गया कि 16 दिसम्बर 2022 को सरकार द्वारा जारी शासनादेश में क्लॉज 3(5) के तहत यह प्रावधान कर दिया गया कि जिन कर्मचारियों ने एनपीएस को नहीं अपनाया है और प्रान में भी पंजीकरण नहीं किया है, वे वेतन के हकदार नहीं होंगे। 

दलील दी गई कि इस प्रकार का आदेश मनमाना है, सरकार शिक्षकों के वेतन नहीं रोक सकती है। न्यायालय ने बहस सुनने के बाद राज्य सरकार, बेसिक शिक्षा विभाग के अधिवक्ताओं रणविजय सिंह और अजय कुमार को छह हफ्ते में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया, साथ ही याचियों को इसके बाद के दो हफ्ते में प्रत्युत्तर दाखिल करने को कहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें