Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Muslim family attacked for supporting BJP abused Yogi case against nine including BSP member

बीजेपी का समर्थन करने पर मुस्लिम परिवार पर हमला, योगी को बोले अपशब्द, बसपा सभासद समेत नौ पर केस

यूपी में निकाय चुनाव के बाद अब पार्टी नेताओं और समर्थकों की रार सामने आ रही है। एक मुस्लिम परिवार पर भाजपा का समर्थन करने के कारण हमला किया गया है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ को भी अपशब्द बोले गए।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, बलियाMon, 15 May 2023 04:53 PM
share Share

यूपी में निकाय चुनाव के बाद अब पार्टी नेताओं और समर्थकों की रार सामने आ रही है। एक मुस्लिम परिवार पर भाजपा का समर्थन करने के कारण हमला किया गया है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ को भी अपशब्द बोले गए। पुलिस ने मुस्लिम परिवार की तहरीर पर बसपा के नव निर्वाचित सभासद समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। 

रसड़ा के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम ने बताया कि रसड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को वकील अहमद अंसारी की तहरीर पर बसपा के नव निर्वाचित सभासद नौशाद समेत नौ लोगों के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

अंसारी ने तहरीर में आरोप लगाया कि नौशाद सहित नौ लोगों ने 13 मई की शाम को उसके घर में लाठी डंडे से हमला कर दिया और मारपीट की। इस हमले में अंसारी और उसके परिवार के लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तहरीर में अंसारी ने यह भी आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ भाजपा का समर्थक होने के कारण हमलावर उससे नाराज थे। अंसारी का आरोप है कि हमलावरों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें