Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mulayam Singh Yadav s thirteenth will not happen Akhilesh Yadav decided to follow Saifai s tradition

मुलायम सिंह यादव की नहीं होगी तेरहवीं, सैफई की क्या है परंपरा, जिसे निभाएंगे अखिलेश

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं नहीं होगी। बेटे अखिलेश यादव ने सैफई की परंपरा को निभाने का फैसला लिया है। अब 11वें दिन केवल हवन और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, सैफईThu, 13 Oct 2022 10:10 PM
share Share
Follow Us on

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं नहीं होगी। बेटे अखिलेश यादव ने सैफई की परंपरा को निभाने का फैसला लिया है। अब 11वें दिन केवल हवन और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। इसके अलावा हरिद्वार में अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन के बाद सैफई में मंगलवार को मुलायम का अंतिम संस्कार किया गया था। बुधवार को परिवार के लोगों ने शुद्धि संस्कार में भाग लिया और अखिलेश समेत परिवार के पुरुष सदस्यों ने बाल भी मुंडवाए थे। 

आमतौर पर किसी के निधन के बाद तेरहवीं और सतरहवीं होती है। इस दिन ब्राह्मण भोज के साथ ही रिश्तेदारों, परिचितों, जान-पहचान वालों और गांव वालों को भोज कराने का चलन है। यह चलन सैफई गांव के लोगों ने बहुत पहले बंद कर दिया था। सैफई के ग्रामीणों का मानना है कि तेरहवीं का भोज करने से आर्थिक बोझ पड़ता है। एक तरफ लोग अपनों से बिछड़ने के गम में डूबे होते हैं दूसरी ओर भोज का आयोजन ठीक नहीं लगता है। इसी को देखते हुए सैफई गांव ने तेरहवीं नहीं करने का फैसला बहुत पहले किया था। 

हालांकि मुलायम परिवार के सामने किसी तरह की आर्थिक समस्या नहीं है। वह तेरहवीं कर सकता है लेकिन सैफई के लोगों का यह भी मानना है कि अगर कोई बड़ा आदमी तेरहवीं करता है तो उसे देखकर गरीब आदमी भी करेगा और उस पर आर्थिक बोझ पड़ेगा। इसी वजह से अमीर घरों के लोग भी सैफई की परंपरा निभाते हैं और तरहवीं नहीं करते है। अब अखिलेश यादव ने भी सैफई की परंपरा निभाते हुए पिता मुलायम की तेरहवीं नहीं करने का फैसला लिया है।

नेताजी को श्रद्धांजलि के लिये हर जिले में कार्यक्रम करेगी सपा

मुलायम सिंह यादव के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिये 21 अक्टूबर को पूरे यूपी में कार्यक्रम करेगी। इसे लेकर गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों, जिला-नगर अध्यक्षों समेत सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, अंत्येष्टि के 11वें दिन शांति यज्ञ के बाद अस्थियों को विसर्जन के लिये हरिद्वार और प्रयाग ले जाया जाएगा।

नेताजी को याद कर डबडबाईं शाही और अखिलेश की आंखें

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के चौथे दिन गुरुवार को पैतृक कोठी पर सन्नाटा पसरा रहा। शाम को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही नेता जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। अखिलेश यादव को ढांढस बंधाते समय खुद की आंखे डबडबा गईं तो अखिलेश भी अपने आप को नहीं रोक पाए। वह करीब आधे घंटे अखिलेश के पास बैठे और परिवार के अन्य सदस्यों से भी मिले।

श्रद्धांजलि के दौरान शाही ने अखिलेश यादव से नेताजी से जुड़े कई संस्मरण साझा किए। इस दौरान उन्होंने बताया कि अखिलेश की शादी के लिए नेता जी ने व्यक्तिगत तौर पर फोन करके बुलाया था और वह पहुंचे भी थे। बातचीत के दौरान शाही और अखिलेश दोनों की ही आंखें डबडबा गयीं। बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि नेता जी गरीबों के हित में काम करते थे। वह गरीबों व जरूरतमंदों के बारे में फैसला लेने में अपनों की भी नहीं सुनते थे। उन्होंने कहा कि सभी के हमदर्द थे, तीज त्योहार भी कोई भूल जाता था तो स्वयं ही फोन करके बधाई देते थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें