हरिद्वार के बाद संगम में प्रवाहित होंगी मुलायम सिंह की अस्थियां, कल अखिलेश जाएंगे प्रयागराज
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की अस्थियां हरिद्वार के बाद अब अब प्रयागराज के संगम में प्रवाहित की जाएंगी। अखिलेश यादव बुधवार को अस्थि कलश लेकर प्रयागराज जाएंगे। इस दौरान पूरा परिवार साथ रहेगा।
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की अस्थियां हरिद्वार के बाद अब अब प्रयागराज के संगम में प्रवाहित की जाएंगी। अखिलेश यादव बुधवार को अस्थि कलश लेकर प्रयागराज जाएंगे। माना जा रहा है कि हरिद्वार की तरह प्रयागराज भी पूरा मुलायम परिवार अखिलेश के साथ जाएगा। मुलायम सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद नौ अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। दस अक्टूबर को सैफई में ही अंतिम संस्कार किया गया था।
एक दिन पहले ही अखिलेश यादव पूरे परिवार के साथ विशेष विमान से अस्थिकलश लेकर हरिद्वार गए थे। उनके साथ चाचा शिवपाल और रामगोपाल यादव के साथ ही पत्नी डिंपल, तीनों बच्चों के अलावा धर्मेंद्र यादव व अन्य लोग भी थे। हरिद्वार में पूरा पाठ के बाद अस्थियों का विसर्जन किया गया और पूरे परिवार ने वहीं पर गंगा में स्नान भी किया था।
अब अखिलेश अस्थि कलश लेकर बुधवार को प्रयागराज के लिए निकलेंगे। सैफई हवाई पट्टी से बुधवार की सुबह 11 बजे अखिलेश प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। करीब 11.40 पर वह प्रयागराज पहुचेंगे। इसके बाद वीवीआईपी घाट पर पूजा-पाठ के बाद विधि विधान से मुलायम सिंह यादव की अस्थियों का विसर्जन करेंगे। समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रयागराज में इसे लेकर तैयारियां हो रही हैं। इस दौरान भारी भीड़ भी उमड़ने की संभावना जताई जा रही है।