Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mayawati made big reshuffle after defeat civic elections formed team four office bearers in West

निकाय चुनाव में हार के बाद मायावती ने किया बड़ा फेरबदल, वेस्ट में बनाई चार पदाधिकारियों की टीम

यूपी निकाय चुनाव में हार के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। मेरठ मंडल में मायावती ने चार पदाधिाकरियों की टीम में बदलाव किया है।

Dinesh Rathour मुख्य संवाददाता, मेरठSat, 20 May 2023 10:17 PM
share Share
Follow Us on

नगर निगम और अन्य निकायों में हार को लेकर बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मेरठ मंडल के पदाधिकारियों में फेरबदल कर दिया है। इसके तहत पूर्व एमएलसी प्रदीप जाटव को मेरठ मंडल के दायित्व से मुक्त कर दिया गया है। वहीं पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली को अब अन्य कार्यो के साथ मेरठ जिले का काम भी देखने को कहा गया है। मेरठ के जिलाध्यक्ष मोहित आनन्द पूर्व की तरह काम करेंगे। 

18 मई की बैठक के बाद अब धीरे-धीरे हर मंडल के पदाधिकारियों के दायित्व का आदेश जारी हो रहा है। इसके तहत ही बसपा सुप्रीमो के निर्देश पर पश्चिम उत्तर प्रभारी शमसुद्दीन राइन के साथ अब राजकुमार गौतम, सतपाल पिपला, मनोज जाटव को भी मेरठ मंडल की जिम्मेदारी दी गई है। ये चारो पदाधिकारी बसपा के मुख्य जोन पदाधिकारी कहलाएंगे। इसी तरह मेरठ जिले के लिए चार पदाधिकारियों मोहित जाटव, जगरुप जाटव, महावीर प्रधान और दारा सिंह प्रजापति को जिम्मेदारी दी गई है, जो जिलाध्यक्ष के साथ मिलकर काम करेंगे। इससे पूर्व मोहित जाटव को बागपत जिले की जिम्मेदारी दी गई थी।

उधर, मेरठ जिले का काम देख रहे राजपाल जाटव को बागपत जिले में राम प्रसाद प्रधान और श्याम सुन्दर गौतम के साथ लगाया गया है। इसी तरह हापुड़ जिले में तिलक चौधरी, सतीश प्रधान और जितेन्द्र कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। बुलन्दशहर जिले में यशपाल सिंह, प्रकाश सिंह बादल, राजेन्द्र कुमार और उमाशंकर जाटव को जिम्मेदारी दी गई है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें