Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mainpuri by poll result dimple yadav getting more votes from jaswantnagar even from karhal

अखिलेश के करहल से ज्यादा शिवपाल के जसवंतनगर में बरस रहे डिंपल यादव पर वोट, मैनपुरी में बुलंद दिख रही सपा

मैनपुरी से सपा उम्‍मीदवार डिंपल यादव को सपा मुखिया अखिलेश यादव के करहल विधानसभा क्षेत्र से ज्‍यादा वोट शिवपाल सिंह यादव के जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से मिल रहे हैं। शिवपाल का दम दिख रहा है।

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान, मैनपुरीThu, 8 Dec 2022 11:44 AM
share Share

Mainpuri By Poll Result: मैनपुरी से सपा उम्‍मीदवार डिंपल यादव को सपा मुखिया अखिलेश यादव के करहल विधानसभा क्षेत्र से ज्‍यादा वोट शिवपाल सिंह यादव के जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से मिल रहे हैं। जाहिर है, इस चुनाव में चाचा शिवपाल अपना दम दिखाने में कामयाब रहे हैं और गुरुवार को अगर मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के हौसले बुलंद दिख रहे हैं तो इसके पीछे उनका बहुत बड़ा योगदान है। सवा 11 बजे तक जसवंतनगर में जहां डिंपल ने 42 हजार की लीड बना ली तो वहीं करहल में 15 हजार की लीड। 

वहीं मैनपुरी सदर में वह 11 हजार वोट, भोगांव में 4500 और किशनी में 6449 वोटों से आगे थीं। पूरे चुनाव अभियान के दौरान सबसे ज्‍यादा फोकस में शिवपाल ही रहे और मैनपुरी से सबसे ज्‍यादा सुर्खियां भी उन्‍होंने ही बटोंरी। चुनाव के दौरान ही सरकार ने शिवपाल की जेड श्रेणी सुरक्षा को वाई श्रेणी में बदल दिया तो सबने इसे मैनपुरी उपचुनाव में उनके स्‍टैंड से जोड़कर देखा। इसी बीच रिवर फ्रंट घोटाले में शिवपाल की भूमिका की जांच फिर से शुरू होने और लखनऊ में उनका आलीशान बंगला खाली कराए जाने की तैयारी की खबरें भी आने लगीं लेकिन इन सबसे बेपरवाह चाचा शिवपाल बहू के पक्ष में लगातार डटे रहे। मैनपुरी उपचुनाव में वह अपनी बहू डिंपल यादव के समर्थन में जोर शोर से लगे रहे। 

शिवपाल की कोशिशें और अखिलेश की सटीक रणनीति के साथ सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से उपजी सहानुभूति का असर यह रहा कि जसवंतनगर में डिंपल को सबसे बड़ी लीड मिलती दिख रही है। इसके साथ ही राजनीतिक पंडित यह कहने लगे हैं कि चाचा शिवपाल ने बहू की झोली में जसवंतनगर से इतने वोट डाल दिए हैं जितने खुद उन्‍हें भी नहीं मिले थे। सवा 11 बजे तक डिंपल मैनपुरी में रघुराज सिंह शाक्‍य को काफी पीछे छोड़ते हुए 71 हजार वोटों से अधिक की लीड हासिल कर चुकी हैं। वह मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों से आगे हैं। इसमें सबसे बड़ा जसवंतनगर का दिख रहा है। अखिलेश यादव की विधानसभा करहल से भी ज्‍यादा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें