Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़land given for 30 years at rate of rs 1 per acre for compressed biogas plant will be establish in 25 acres

यूपी के इस जिले में 1 रुपए प्रति एकड़ की दर से 30 साल के लिए मिली जमीन, 25 एकड़ में होगा ये काम 

यूपी के अलीगढ़ का जिला प्रशासन कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट के लिए नेडा को एक रुपए प्रति एकड़ प्रतिवर्ष की लीज पर जमीन देगा। गभाना के ख्यामाई में 25 एकड़ भूमि का आवंटन 30 साल के लिए किया गया है। 

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, अलीगढ़Wed, 26 June 2024 10:18 AM
share Share
Follow Us on

Land on Lease: यूपी के अलीगढ़ का जिला प्रशासन कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट के लिए नेडा को एक रुपए प्रति एकड़ प्रतिवर्ष की लीज पर जमीन देगा। गभाना के ख्यामाई में 25 एकड़ भूमि का आवंटन 30 वर्ष के लिए किया गया है। 

नेडा के परियोजना अधिकारी अरुण कुमार शर्मा के अनुसार बीते दिनों शासन स्तर से कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की स्थापना को लेकर आदेश मिले थे। इसके लिए जिला प्रशासन से कुल 25 एकड़ भूमि की मांग की गई। अब जिला प्रशासन की ओर से गभाना के ख्यामई में भूमि का आवंटन कर दिया गया है। प्रति वर्ष एक रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से इसका लीज शुल्क तय किया गया है। कुल 30 वर्ष लीज का समय निर्धारित हुआ है। नेडा प्रतिवर्ष 15 हजार रुपये एकड़ लीज शुल्क भी वसूलेगा। प्रशासन की ओर से नेडा के नाम भूमि का आवंटन हो गया है। अब नेडा रिलाइंस समूह को भूमि देने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन में भेजेगा। वहां से अंतिम मुहर लगने के बाद प्लांट पर काम शुरू होगा। प्लांट की निगरानी की जिम्मेदारी नेडा की रहेगी।

135 करोड़ रुपये का है प्रोजेक्ट
कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट पर कुल 135 करोड़ की राशि खर्च होगी। प्रतिदिन इससे 10 टन बायोगैस का उत्पादन होगा। इसमें फसल के अवशेषों से बायो गैस बनाने के साथ जैविक खाद का निर्माण होगा। प्रतिवर्ष 50 हजार एमटी फसल अवशेषों की आवश्यकता रहेगी, जो यहीं के किसानों से खरीदी जाएगी। करीब 50 लोगों को रोजगार मिलेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें