Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Khatauli assembly by-election voting today Akhilesh Yadav Jayant Chaudhary CM Yogi news

खतौली विधानसभा उपचुनाव में कौन मारेगा बाजी? वोटिंग के लिए बूथों पर पहुंचने लगे वोटर

यूपी में खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। सोमवार(आज) जनपद के 3,12,446 मतदाता ईवीएम का बटन दबाकर 12 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। 

Deep Pandey हिन्दुस्तान, मुजफ्फरनगरMon, 5 Dec 2022 07:22 AM
share Share

खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। सोमवार(आज) जनपद के 3,12,446 मतदाता ईवीएम का बटन दबाकर 12 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। हालांकि नामांकन 14 उम्मीदवारों का है, लेकिन इनमें से दो निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को समर्थन दे चुके हैं। पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों को रवाना हो गई हैं। जिला पुलिस प्रशासन ने मतदान की तैयारियां पूरी कर ली हैं।

खतौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सोमवार सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हो जाएगा। विधानसभा क्षेत्र के तीन लाख 12 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए 171 मतदान केंद्रों पर 369 बूथ बनाए है। शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों पर भारी पुलिस बल एवं पैरामिल्ट्री फोर्स तैनात रहेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम चंद्रभूषण सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मतदान केंद्रों की स्थिति का जायजा लिया। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान डीएम ने चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि मतदान में आदर्श चुनाव आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न कराया जाएगा। डीएम ने मतदान केंद्रों की स्थिति का भी जायजा लिया। उनके के साथ सीडीओ संदीप भागिया एडीएम प्रसासन नरेन्द्र बहादुर सिंह एडीएम एफ अरविंद मिश्रा सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार भी मौजूद रहे।  

सात आदर्श और एक पिंक बूथ बनाए गए 
खतौली विधानसभा उपचुनाव में जिला प्रशासन ने क्षेत्र के 369 बूथों में से एक को पिंक बूथ और सात आदर्श बूथ बनाए गए हैं। सीडीओ संदीप भागिया ने बताया कि इन बूथों को खूब अच्छी तरह से सजाया गया है। इसके अलावा 180 बूथों की वेबकास्टिंग की गई है। कोविड के दृष्टिगत मास्क सेनेटाइजर सभी पोलिंग पार्टियों को वितरित किये गए है

अगला लेखऐप पर पढ़ें