Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Indian Railway Special Train Booking open for UP Prayagraj Magh Mela Paush Purnima on these routes check list

माघ मेला के लिए रेलवे की खास तैयारी, पौष पूर्णिमा के लिए इन रूट पर स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग शुरू

माघ मेला के लिए रेलवे ने खास तैयारी कर ली है। पौष पूर्णिमा के लिए प्रयागराज के कई रूटों पर स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग शुरू कर दी गई है। भीड़ के अनुसार इन ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजThu, 25 Jan 2024 11:55 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज में माघ मेला के स्नान पर्वों पर रेलवे ने भी खास तैयारी की है। स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर भी रेलवे 16 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी में है। इसमें से दो ट्रेनों का संचालन तय समय पर होगा। बाकी 14 स्पेशल ट्रेनों को भीड़ बढ़ने पर संचालित किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए रैक रिजर्व में हैं। हालांकि पहले स्नान पर्व पर इतनी स्पेशल ट्रेनें चलाने की जरूरत नहीं पड़ी थी।

पौष पूर्णिमा पर माघ मेला में श्रद्धालुओं के आने की संख्या बढ़ जाती है। यही वजह है कि स्पेशल ट्रेनों का संचालन बढ़ाया जाता है। स्नान पर्व पर प्रयागराज जंक्शन से दस स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी है। प्रयागराज जंक्शन से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मानिकपुर, कानपुर रूट की ओर से स्पेशल ट्रेन भीड़ के हिसाब से चलाई जाएंगी। प्रयागराज रामबाग स्टेशन से ट्रेन नंबर 05110 विशेष गाड़ी 25 जनवरी की सुबह 0925 बजे चलेगी और दोपहर एक बजे बनारस पहुंच जाएगी। 

इसके अलावा ट्रेन नंबर 05112 का संचालन रामबाग स्टेशन से 25 जनवरी, नौ, 14, 24 फरवरी और आठ मार्च को शाम 510 बजे होगा जो रात 845 बजे बनारस पहुंचेगी। साथ ही प्रयागराज संगम स्टेशन से अयोध्या के लिए चार स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी है। पौष पूर्णिमा पर पूर्वोत्तर रेलवे का दारागंज रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए बंद रहेगा। यात्री प्रयागराज रामबाग और झूंसी स्टेशन से ट्रेन में सवार होंगे।

स्नान-दान का शुभ मुहूर्त
उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक डॉ. पं. दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली के अनुसार पूर्णिमा तिथि 24 जनवरी, बुधवार को रात में 9.12 बजे शुरू हो गयी है, जो गुरुवार को रात 1.18 बजे तक रहेगी। शुभ मुहूर्त में स्नान-दान उदयातिथि में गुरुवार को ब्रह्ममुहूर्त से शुरू हो जाएगा, जो पूरा दिन रहेगा। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 7.51 तक रहेगा उसके बाद गुरु पुष्य सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग शुरू योग लग जाएगा, जो अधिक पुण्यकारी होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें