Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़important news for ration card holders of up you should also get this work done quickly jaunpur on top

यूपी के राशन कार्डधारकों के लिए अहम खबर, आप भी जल्‍दी से करा लें ये काम; जौनपुर टॉप पर 

राशन कार्ड धारकों की ई केवाईसी में मुरादाबाद प्रदेश में टॉप टेन जिलों में शामिल है। पहले स्थान पर जौनपुर जिला है तो बागपत सबसे निचले पायदान पर है। प्रदेश में औसतन दस फीसदी e-kyc ही हो सकी है।

Ajay Singh मुख्य संवाददाता , मुरादाबादSat, 6 July 2024 05:37 AM
share Share
Follow Us on

Ration Card E-KYC: राशन कार्ड धारकों की ई केवाईसी में मुरादाबाद प्रदेश में टॉप टेन जिलों में शामिल है। पहले स्थान पर जौनपुर जिला है तो बागपत सबसे निचले पायदान पर है। प्रदेश में औसतन दस फीसदी ई-केवाईसी ही हो सकी है। मुरादाबाद में अभी तक 15 फीसदी राशन कार्डों की ई केवाईसी पूरी कर ली गई है। अब और तेजी से ई केवाईसी पूरी करने पर जोर दिया गया है। 

प्रदेश सरकार राशन कार्ड में शामिल प्रत्येक यूनिट की ईकेवाईसी करवा रही है। इसमें मुरादाबाद की स्थित 75 जिलों में बेहतर है। मुरादाबाद में 15 फीसदी ईकेवाईसी की जा चुकी है। कानपुर नगर दूसरे स्थान पर है, जबकि यूपी का गाजीपुर जिला तीसरे स्थान पर है। चौथे स्थान पर यूपी का मिर्जापुर जिला है। मथुरा पांचवें और बरेली ग्यारहवें स्थान पर है। जिला आपूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि हमारा प्रयास है कि ईकेवाईसी का काम तेजी से जनपद में पूरा हो।

हमारे यहां ईकेवाईसी की लगातार मानीटरिंग भी की जा रही है जिससे स्थितियों का पता चलता रहे। सभी राशन कार्ड धारकों से लगातार अपील की जा रही है कि वह ई-केवाईसी करवाने पहुंचें। प्रत्येक राशन कार्ड के प्रत्येक यूनिट का ईकेवाईसी होगा, जिससे जो यूनिट असतित्व में नहीं हैं उनकी स्थिति सामने आ सके। ई केवाईसी सरकार की प्राथमिकता में है। मुरादाबाद ने इसमें बढ़त बना ली है। यहां का औसत प्रदेश के औसत से ज्यादा है।

टॉप टेन जिले जहां ज्यादा यूनिट की ई केवाईसी हुई 
जौनपुर, कानुपर नगर, गाजीपुर, मिर्जापुर, मथुरा, मुरादाबाद, कुशीनगर, प्रयागराज, इटावा और देवरिया

अगला लेखऐप पर पढ़ें