Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Heavy rain in western UP today 9 August meteorological department issued orange alert

UP Weather : पश्चिमी यूपी में आज भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

भीषण गर्मी से जूझ रहे पश्चिमी यूपी के इलाकों को आज कुछ राहत मिल सकती है। हालांकि आज से मेरठ सहित वेस्ट यूपी में राहत की बारिश शुरू होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने वेस्ट यूपी में भारी बारिश की चेतावनी...

Shivendra Singh वरिष्ठ संवाददाता, मेरठSun, 9 Aug 2020 10:07 AM
share Share
Follow Us on

भीषण गर्मी से जूझ रहे पश्चिमी यूपी के इलाकों को आज कुछ राहत मिल सकती है। हालांकि आज से मेरठ सहित वेस्ट यूपी में राहत की बारिश शुरू होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने वेस्ट यूपी में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यदि मौसमी स्थितियां सही रही तो मध्यम से भारी बारिश का यह दौर 12 अगस्त तक चलेगा। इसके बाद भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने के आसार हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार मेरठ में दिन का पारा 37 और रात का 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। दिन का तापमान सामान्य से चार और रात का एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। मेरठ में शनिवार का तापमान बीते 36 दिनों के सर्वाधिक स्तर पर रहा। शुक्रवार के सापेक्ष दिन के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 52 दर्ज हुआ जो संतोषजनक स्थिति में है। अगस्त में मेरठ के शुरुआती आठ दिनों में हवा की गुणवत्ता अच्छी से संतोषजनक श्रेणी में बनी रही।  

एनसीआर में मौसम लेगा करवट
एनसीआर में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है जिसके तहत ने दिल्ली-एनसीआर में रविवार से बुधवार यानी 4 दिन मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। साथ ही इस समयावधि में तेज हवाओं के साथ ही अंधड़ भी चलेगा। दिल्ली प्रादेशिक मौसम केन्द्र के प्रमुख व वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक मानसून के निम्न दबाव की रेखा उत्तर की तरफ बढ़ रही है, जो 9 से 12 अगस्त शाम के दौरान दिल्ली-एनसीआर के पास से होते हुए गुजरेगी।

उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
देहरादून समेत प्रदेश के सात जिलों में रविवार को बहुत भारी बारिश की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार नौ अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना है। इस दौरान देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, चमोली, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें