UP Monsoon Update: पूर्वी यूपी से खत्म होगा लू का कहर, इस दिन लखनऊ समेत पूरे प्रदेश को भिगोएगी बारिश, मॉनसून को लेकर आया बड़ा अपडेट
हवा का रुख बदलने से राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में चल रही प्रचंड ग्रीष्म लहर का प्रकोप कुछ कम हुआ मगर पश्चिमी यूपी में इसका तांडव अभी जारी है।
UP Monsoon Update: हवा का रुख बदलने से राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में चल रही प्रचंड ग्रीष्म लहर का प्रकोप कुछ कम हुआ मगर पश्चिमी यूपी में इसका तांडव अभी जारी है। गर्मी से जूझ रहे पूर्वी यूपी के लोगों को दो दिन बाद राहत मिलने की उम्मीद है, हालांकि पश्चिम के लोगों को बारिश को लेकर कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार 21 जून के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश से ग्रीष्म लहर खत्म होने के आसार बन रहे हैं मगर पश्चिमी यूपी में तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ लू और तपन का सिलसिला जारी रहेगा। फिलहाल पिछले साल की ही इस साल भी दक्षिणी-पश्चिमी मानसून उत्तर प्रदेश में समय से दाखिल नहीं हो सका। प्रदेश में मानूसन बिहार के रास्ते गोरखपुर या वाराणसी से दाखिल होने की सामान्य तारीख 20 जून है। मगर अभी बिहार व झारखंड तक इसके पहुंचने में दो दिन और लगेंगे, उसके बाद ही उत्तर प्रदेश में इसके आने के बाबत स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
गुरुवार 20 जून को भी गर्मी का रेड अलर्ट जारी रहेगा। प्रदेश में कुछ स्थानों पर भीषण लू का प्रकोप जारी रहने के आसार हैं। साथ ही राज्य के अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ आंधी चलने और बौछारें पड़ने की उम्मीद जतायी गयी है। 21 से 23 जून के बीच पश्चिमी यूपी में लू व तपन का प्रकोप जारी रहने और पूर्वी यूपी में ग्रीष्म लहर खत्म होने के बाद आंधी-बारिश के आसार हैं। 24-25 जून को राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में बारिश होने या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। यह भी अनुमान है कि तब तक प्रदेश में मानसून का आगमन हो जाएगा। बुधवार को मथुरा-वृंदावन प्रदेश का सबसे गरम स्थान रहा जहां दिन का तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, कानपुर में दिन का तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आगरा का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहा।
यूपी में हीट स्ट्रोक से 52 की मौत
हीट स्ट्रोक और लू से मौतों का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। प्रदेश के अलग-अलग अंचलों में कुल 52 मौतों की खबर है। बाराबंकी में 27, रायबरेली में नौ, बुंदेलखंड में तीन और कानपुर में 10 लोगों की मौत की सूचना है। गोरखपुर में गर्मी की वजह से बुधवार को तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। मथुरा और फिरोजाबाद में रेलवे स्टेशनों पर तबीयत खराब होने के बाद दो वृद्धजनों की मौत हो गई। हालांकि प्रशासन ने किसी भी जिले में गर्मी से मौत की तस्दीक नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि मरने वालों में ज्यादातर बुजुर्ग या बीमार थे, जो तेज गर्मी बर्दाश्त नहीं कर सके। इसे गर्मी से मौत माना जा रहा है। मथुरा में बांकेबिहारी के दर्शन कर लौटते समय भीलवाड़ा राजस्थान निवासी रामदास (75 वर्ष) की मथुरा जंक्शन पर अचानक तबीयत बिगड़ी और फिर मौत हो गई। फिरोजाबाद के टूंडला रेलवे स्टेशन पर इटावा के इकदिल निवासी प्रेम देवी (70) पत्नी घासीराम, ट्रेन का इंतजार करने के दौरान अचानक अचेत हो गयीं और दम तोड़ दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।