होली पर निशुल्क राशन का तोहफा, गेहूं-चावल के साथ तीन महीने की चीनी भी मिलेगी
यूपी में होली पर निशुल्क राशन का तोहफा आ गया है। गेहूं चावल के साथ ही तीन महीने की चीनी भी इस बार मिलेगी। दुकानों पर राशन पहुंच गया है। कार्ड धारण 5 मार्च से 20 मार्च तक अपना राशन ले सकते हैं।
यूपी में होली पर निशुल्क राशन का तोहफा आ गया है। गेहूं चावल के साथ ही तीन महीने की चीनी भी इस बार मिलेगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना में मार्च के लिए आवंटित खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण होगा। इसके साथ ही अन्त्योदय कार्डधारकों को आवंटित तीन महीने जनवरी, फरवरी व मार्च की चीनी भी मिलेगी। हर अन्त्योदय कार्ड पर तीन किलो चीनी 18 रुपए प्रति किलो की दर से दी जाएगी। राशन कार्ड धारण 5 मार्च से 20 मार्च तक अपना राशन ले सकते हैं।
वाराणसी में जिला पूर्ति अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुपालन में समस्त अन्त्योदय कार्डधारक और पात्र गृहस्थी कार्डधारक 20 मार्च तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के अंतर्गत गेहूं व चावल निःशुल्क और अन्त्योदय कार्डधारक 54 रुपए में 3 किलो चीनी ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि अन्त्योदय कार्डधारक को प्रति कार्ड 35 किलो खाद्यान्न दिया जाएगा। इसमें 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल मिलेगा। निःशुल्क और प्रति अन्त्योदय कार्ड 3 किलो चीनी 54 रुपए में और पात्र गृहस्थी कार्डधारक को प्रति यूनिट 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल निःशुल्क दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि चीनी के वितरण में पोर्टेबिलिटी की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी। अन्त्योदय कार्डधारक अपनी मूल दुकान से चीनी प्राप्त करेंगे।
वितरण की अंतिम तिथि 20 मार्च है और आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न व चीनी प्राप्त न करने वाले कार्डधारक वितरण की अंतिम तिथि 20 मार्च को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न व चीनी प्राप्त कर सकते हैं।