Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Free Ration Time date change get wheat and rice increased three day ab 23 December tak milega free me ration

फ्री राशन: तीन दिन बढ़ा मुफ्त में गेहूं और चावल लेने का समय, अब 23 तक मिलेगा राशन

योगी सरकार ने दिसंबर के प्रथम चरण के राशन वितरण को तीन दिन बढ़ा दिया है। अब 23 दिसंबर तक कार्डधारक दुकानों से राशन ले सकेंगे। जिन लोगों को अभी तक राशन नहीं मिला है, उन्हें इससे राहत मिली है। आगरा...

Amit Gupta संवाददाता , आगरा Tue, 21 Dec 2021 05:43 PM
share Share
Follow Us on

योगी सरकार ने दिसंबर के प्रथम चरण के राशन वितरण को तीन दिन बढ़ा दिया है। अब 23 दिसंबर तक कार्डधारक दुकानों से राशन ले सकेंगे। जिन लोगों को अभी तक राशन नहीं मिला है, उन्हें इससे राहत मिली है। आगरा में सोमवार तक जनपद में केवल 75 प्रतिशत राशन वितरण हो सका था। कहीं चना नहीं पहुंचा तो कहीं नमक और कहीं रिफाइंड न पहुंचने से प्रथम चरण का वितरण बुरी तरह प्रभावित हो गया था। इस वजह से सरकार को तीन दिन बढ़ाने पड़े। 

जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि 12 दिसंबर से शुरू हुए राशन वितरण को 20 दिसंबर तक समाप्त करना था। परंतु जनपद की दुकानों पर वितरण से पहले गेंहू/चावल तो पहुंच गए थे, परंतु अधिकांश दुकानों पर सरकार द्वारा दिए जा रहे नमक, चना और रिफाइंड का स्टॉक नहीं पहुंचा था। इस वजह से वितरण में देरी हुई। इसका असर वितरण प्रतिशत पर पड़ा और 8 दिन में केवल 75 प्रतिशत वितरण ही हो सका। संजीव कुमार ने बताया कि सोमवार तक सभी दुकानों पर स्टॉक पहुंच गया है। सरकार ने भी 23 दिसंबर तक वितरण को बढ़ा दिया है। उम्मीद है कि बचे हुए लोग अगले तीन दिन में राशन ले लेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें