निशुल्क राशनः आ गया मुफ्त गेहूं और चावल लेने का मौका, जानिए कब से कब तक बंटेगा
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना में हर महीने मिलने वाले राशन की बारी आ गई है। इस महीने का राशन कोटे की दुकानों पर पहुंच चुका है। बुधवार 10 मई से इसका वितरण होगा। 22 मई तक वितरण होगा।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना में हर महीने मिलने वाले राशन की बारी आ गई है। इस महीने का राशन कोटे की दुकानों पर पहुंच चुका है। बुधवार 10 मई से इसका वितरण होगा। 22 मई तक कोटे की दुकानों से इसे लिया जा सकता है।
वाराणसी में जिला पूर्ति अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी अन्त्योदय कार्डधारक और पात्र गृहस्थी कार्डधारक दस मई से राशन ले सकते हैं। मई में गेहूं और चावल का निःशुल्क वितरण 22 मई तक होगा। अन्त्योदय कार्डधारक को प्रति कार्ड 35 किलोग्राम राशन मिलेगा। इसमें 14 किलोग्राम गेहूं व 21 किलोग्राम चावल दिया जाएगा।
पात्र गृहस्थी कार्डधारक को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम खाद्यान्न यानी 2 किलोग्राम गेहूं और 3 किलोग्राम चावल निःशुल्क मिलेगा। वितरण की अंतिम तिथि 22 मई है। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न करने वाले कार्डधारक वितरण की अंतिम तिथि 22 मई को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से राशन ले सकते हैं।