Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़free ration : e-KYC of ration card holders campaign starts tomorrow

फ्री राशन पाते रहना चाहते हैं तो तुरंत करा लें यह काम, कल शुरू हो रहा अभियान

Free ration: फ्री राशन पाते रहना चाहते हैं तो तुरंत यह काम करा लें। कल से अभियान चलाया जाएगा। राशनकार्ड धारकों की ई-केवाईसी 21 जून से शुरू होगी।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 20 June 2024 01:29 PM
share Share
Follow Us on

राशन कार्डधारक अगर मुफ्त राशन पाना चाहते हैं तो ये आपके लिए काम की खबर हो सकती है। राशनकार्ड धारकों की ई-केवाईसी 21 जून से शुरू होगी। इस अभियान के दौरान राशनकार्ड में दर्ज सभी सदस्यों (यूनिटों) की ई-केवाईसी की जाएगी। ई-केवाईसी करने की जिम्मेदारी कोटेदारों को सौंपी गई है। 21 जून से ई-केवाईसी अभियान शुरू होगा। 

डीएसओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस दौरान राशन का वितरण 25 जून तक जारी रहेगा। अंत्योदय और पात्र गृहस्थी के सभी राशनकार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य की ई-केवाईसी होगी। इसके लिए कोटेदारों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। ई-केवाईसी से मृतकों के नाम हटाने और अपात्र कार्डधारकों की छंटनी करने में आसानी होगी। इसके साथ ही कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों का सत्यापन भी हो जाएगा। 

खाद्य एवं रसद आपूर्ति विभाग की ओर की जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि सभी राशनकार्ड धारकों को ई-केवाईसी कराना जरूरी है। अगर ई-केवाईसी नहीं कराई तो राशन कार्ड से नाम हटा दिया जाएगा। इसके साथ ही राशन भी नहीं मिलेगा।  राशन कार्ड में जितने भी सदस्य होंगे, सभी की ई-केवाईसी होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें