Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BJP will take action against those who do not leave rebellion those who break discipline will be thrown out party

बगावत न छोड़ने वालों पर कार्रवाई करेगी भाजपा, अनुशासन तोड़ने वालों को किया जाएगा पार्टी से बाहर 

पार्टी नेताओं और सांसद-विधायकों के मनाने के बावजूद बगावती तेवर न छोड़ने वालों पर अब भाजपा सख्ती दिखाएगी। ऐसे लोगों के खिलाफ पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई का मन बनाया है।

Dinesh Rathour विशेष संवाददाता, लखनऊFri, 28 April 2023 10:38 PM
share Share
Follow Us on

पार्टी नेताओं और सांसद-विधायकों के मनाने के बावजूद बगावती तेवर न छोड़ने वालों पर अब भाजपा सख्ती दिखाएगी। ऐसे लोगों के खिलाफ पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई का मन बनाया है। हालांकि अभी भी नाराज लोगों को समझाने और मनाने का सिलसिला जारी है। अनुशासन तोड़ने वालों को पार्टी से बाहर का रास्ता भी दिखाया जाएगा। इसके लिए पहले और दूसरे चरण के बागियों की सूची तैयार की गई है।

निकाय चुनाव में भाजपा के टिकट के लिए सर्वाधिक मारामारी थी। पार्टी ने बगावत रोकने को पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशियों का ऐलान बिल्कुल अंतिम समय पर किया। इसके बावजूद टिकट न मिलने से नाराज तमाम कार्यकर्ता बागी हो गए। उन्होंने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने को नामांकन दाखिल कर दिया। हालांकि तमाम मामले ऐसे भी थे जहां निचले स्तर पर संगठन या सांसद-विधायकों ने अपने चहेतों को टिकट दिलाने के लिए मजबूत दावेदारों की अनदेखी कर दी। हालांकि पूरे प्रदेश में बागियों को मनाने और बिठाने की मुहिम चलाई गई।

तमाम बागी समझाने पर चुनाव मैदान से हट भी गए मगर कुछ ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। अब ऐसे लोगों के खिलाफ पार्टी सख्त रुख अपनाने की तैयारी में है।  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा, सभी जगह पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया गया है। अभी भी यह कोशिश की जा रही है। फिर भी न मानने वालों के खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें