Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BJP ward candidate after losing UP Nikay Chunav did firing Created ruckus at the winning candidate house

यूपी निकाय चुनावे हारने पर भाजपा वार्ड प्रत्याशी ने की फायरिंग, जीतने वाले प्रत्याशी के घर जाकर हंगामा

अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के जवाहर नगर (नगर निगम वार्ड 30) से हार के बाद पार्षद प्रत्याशी ने रविवार रात हवाई फायरिंग कर हंगामा किया। एफआईआर दर्ज न करने पर दूसरे पक्ष ने जमकर हंगामा काटा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, अलीगढ़Tue, 16 May 2023 09:15 AM
share Share
Follow Us on

अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के जवाहर नगर (नगर निगम वार्ड 30) से हार के बाद पार्षद प्रत्याशी ने रविवार रात हवाई फायरिंग कर हंगामा किया। एफआईआर दर्ज न करने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा काटा। इसके बाद पुलिस ने आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को शांतिभंग में पाबंद किया है। अधिवक्ता कौशल दत्त उपाध्याय निवासी जवाहर नगर के मुताबिक पूर्व पार्षद सुरेंद्र कुमार पचौरी उनके पड़ोसी हैं। इस बार भी वह भाजपा के टिकट पर वार्ड 30 से चुनाव लड़े। 

निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दिनेश भारद्वाज भी खड़े हुए। दिनेश जीत गए। रविवार रात हार की बौखलाहट में सुरेंद्र उनके घर शराब के नशे में धुत होकर अपने साथियों सहित पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए फायरिंग की। पुलिस को आते देख आरोपी समर्थकों सहित भाग गया। पुलिस ने सुरेंद्र को उसके घर से हिरासत में ले लिया। आरोप है कि पहले तो पुलिस ने तहरीर देने को कहा, लेकिन किसी भाजपा नेता का फोन आने के बाद पुलिस तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी करने लगी। इसी बात का विरोध किया गया। 

ये भी पढ़ें: अस्पतालों को छोड़िए, आगरा में अब आपके घर आएगी ओपीडी, देखें मई में क्या होगा शेड्यूल

इस पर गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव किया और नारेबाजी की गई। तब जाकर रात ढाई बजे करीब पुलिस ने जानलेवा हमले, बलवे, मारपीट, अभद्रता आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग में पाबंद किया। एएसपी/सीओ-2, पुनीत द्विवेदी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

इनके खिलाफ केस
सुरेन्द्र कुमार पचौरी, राजा पुत्र लक्ष्मण सिंह, दुष्यंत पुत्र लक्ष्मण सिंह, प्रांशू पुत्र राजकुमार, हितेंद्र, राहुल, उमाशंकर गौड़ पुत्र ओमप्रकाश गौड़, विशाल पुत्र पप्पन।

अगला लेखऐप पर पढ़ें