यूपी उपचुनाव के रुझानों से BJP में हड़कंप, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द
मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में आ रही बुरी खबरों के बीच BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी गई है। रुझानों से BJP में हड़कंप है।
मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में अभी तक मिले रुझानों से बीजेपी कैंप में हड़कंंप मच गया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी गई है। इस उपचुनाव में बड़े-बड़े दावों के उलट मैनपुरी में जहां सपा की डिंपल यादव ने एक भी राउंड में बीजेपी को मौका न देते हुए डेढ़ बजे बजे तक 192438 वोटों की बढ़त बना ली वहीं खतौली में शुरुआती बढ़त के बाद बीजेपी की राजकुमारी सैनी जो पीछे हुई तो सपा-रालोद के उम्मीदवार मदन भैया से लगातार पीछे होते चली गईं। डेढ़ बजे तक वह 11238 वोटों से पीछे हो गईं। वहीं रामपुर में भी सपा के आसिम रजा ने डेढ़ बजे तक 6375 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना को पछाड़ दिया है।
तीनों सीटों पर उपचुनाव में हार की इस आहट से बीजेपी कैंप में हड़कंप है। पार्टी ने आनन-फानन में शामली में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया। वहीं पार्टी के नेता मीडिया को बताने के लिए हार की वजहें तलाशने लगे। बीजेपी सांसद सब्रत पाठक ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि लोकतंत्र में जनता का निर्णय ही सर्वोपरि होता है। मैनपुरी में सपा की जीत के कारणों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इसके पीछे मुलायम सिंह यादव के निधन से उपजी सहानुभूति है। रामपुर और खतौली में सपा की बढ़त के बावजूद उन्होंने दावा किया कि अंतिम परिणाम भाजपा के पक्ष में आएगा। बीजेपी प्रवक्ता संजय चौधरी ने भी एक चैनल से बातचीत में कहा कि मैनपुरी में नेताजी के निधन से सहानुभूति का असर रहा। उन्होंने भी खतौली और रामपुर में जीत का दावा किया।
डिंपल को बंपर बढ़त के बीच बेटे संग मुलायम के समाधि स्थल पहुंचे शिवपाल
मैनपुरी लोकसभा सीट पर बहू डिंपल यादव की बंपर बढ़त के बीच शिवपाल सिंह यादव अपने बेटे संग सैफई में मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पर पहुंचे। उन्होंने वहां फूल चढ़ाए और नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को श्रद्धांजलि दी। शिवपाल ने कहा कि मैनपुरी की जनता ने बता दिया है कि नेताजी का जलवा आज भी कायम है। उन्होंने बीजेपी सरकार और प्रशासन पर सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता ने इसकी प्रतिक्रिया में इतना वोट दिया कि हमारा ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मेरा रिकॉर्ड 90 हजार वोटों का था। डिंपल को जसवंतनगर से 1.10 लाख की बढ़त मिल चुकी है। आगे और कुछ राउंड हैं।