Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bhupendra Chowdhary failed in the first exam after a defeat in the by-elections ahead of the UP municipal elections

यूपी नगर निकाय चुनाव से पहले उप-चुनाव में करारी हार ने बढ़ाई बीजेपी की मुश्किल, भूपेंद्र चौधरी पहली परीक्षा में फेल

यूपी नगर निकाय चुनाव से पहले उप-चुनाव में करारी हार ने बीजेपी की मुश्किल बढ़ा दी है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहली परीक्षा में फेल होते दिख रहे हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 8 Dec 2022 01:53 PM
share Share

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव से पहले रामपुर खतौली और मैनपुरी 3 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के नतीजों के रुझानों में करारी हार ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी अपनी पहली परीक्षा में फेल होते नजर आ रहे हैं। वही यूपी उपचुनाव में चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव की जोड़ी ने यूपी बीजेपी सरकार को तगड़ा झटका दिया। मैनपुरी में तो सपा प्रत्याशी डिंपल यादव रिकॉर्ड वोटों से जीत कर इतिहास रचने जा रही है।

यूपी में 3 सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना में दिख रही हार से बीजेपी को तगड़ा झटका लगा। शामली में बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेन्‍द्र चौधरी की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को रद्द कर दिया। उधर, सपा खेमा में खुशी की लहर हैं। मैनपुरी लोकसभा सीट पर बहू डिंपल यादव की बंपर बढ़त के बीच शिवपाल सिंह यादव अपने बेटे  के साथ सैफई में मुलायम सिंह यादव के समाधि स्‍थल पर पहुंचे। उन्‍होंने वहां फूल चढ़ाए और नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को श्रद्धांजलि दी। 

शिवपाल का ट्वीट, नेताजी का जलवा आज भी कायम 
शिवपाल ने सपा की जीत को लेकर ट्वीट कर कहा कि मैनपुरी की जनता ने बता दिया है कि नेताजी का जलवा आज भी कायम है। उन्‍होंने बीजेपी सरकार और प्रशासन पर सपा कार्यकर्ताओं के उत्‍पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता ने इसकी प्रतिक्रिया में इतना वोट दिया कि हमारा ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्‍होंने कहा कि मेरा रिकॉर्ड 90 हजार वोटों का था। डिंपल को जसवंतनगर से 1.10 लाख की बढ़त मिल चुकी है। 
 
बीजेपी की खतौली सीट भी छीन रही 
मतगणना के रुझान अगर नतीजे में बदल गए तो यूपी की बीजेपी सरकार को तगड़ा झटका लगेगा। मैनपुरी और रामपुर में अखिलेश की सपा अपनी बादशाहत कायम रखते हुए बीजेपी की खतौली सीट भी छीन रही है। मुलायम के बिना पहली चुनाव लड़ रहे अखिलेश यादव की राजनीतिक कुशलता और शिवपाल यादव का साथ मैनपुरी में इतिहास रचने जा रहा है। मैनपुरी में डिंपल यादव को 21,6381 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य को 12,0507 वोट मिले हैं। डिंपल करीब 1.70 लाख वोटों से आगे हैं तो रामपुर में रामपुर में सपा प्रत्याशी असिम रजा 12 राउंड के बाद 5437 वोट से आगे हैं। वहीं खतौली से रालोद के प्रत्याशी मदन भैया 6 हजार वोटों से बढ़त है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें