Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Basic education department in UP will run this campaign in the new session report will have to be given every week

यूपी में बेसिक शिक्षा विभाग नए सत्र में चलाएगा ये अभियान, हर सप्ताह देनी होगी रिपोर्ट

यूपी में बेसिक शिक्षा विभाग नए सत्र में अभियान चलाएगा। शिक्षा विभाग नए सत्र में 6 से 14 वर्ष की आयु तक शत प्रतिशत बच्चों को मुफ्त शिक्षा के लिए अभियान चलाएगा।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 11 April 2024 02:23 PM
share Share

नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत बेसिक शिक्षा विभाग नए सत्र में 6 से 14 वर्ष की आयु तक शत प्रतिशत बच्चों को मुफ्त शिक्षा के लिए अभियान चलाएगा। शैक्षिक सत्र 2024-25 में बच्चे की आयु छह वर्ष होने पर कक्षा एक में दाखिला लिया जाएगा। छह साल से कम आयु के बच्चों का नामांकन बालवाटिका में होगा।

बेसिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि नामांकन के समय बच्चे के परिवार का राशन कार्ड नंबर, श्रेणी भी दर्ज होगी। बच्चे के वर्ग,श्रेणी भी अंकित होगी। निदेशक ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या एक से 30 अप्रैल तक नामांकित छात्रों की सूचना हर सप्ताह निदेशालय को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये हैं।

नामांकन में आधार कार्ड जरूरी

शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि एक अप्रैल 2024 को छह साल की आयु पूरा करने वाले बच्चों का ही कक्षा एक में नामांकन किया जाएगा। नामांकन के समय बच्चों का आधार नंबर भी अंकित किया जाए। बच्चे का आधार कार्ड न होने की दशा में उनके माता-पिता का आधार नंबर अंकित किया जाए। यदि माता-पिता का भी आधार कार्ड नहीं बना है तो नामांकन के दो सप्ताह के अंदर आधार कार्ड अवश्य बनवा लिया जाए। नामांकन पंजिका में बच्चे के माता-पिता दोनों के नाम अंकित किए जाएं।         

अगला लेखऐप पर पढ़ें