Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bareilly Woman Left two children at Railway station platform will be give to father by child line

प्लेटफार्म पर दो बच्चों को छोड़ कर चली गई मां, बच्चों से मिली जानकारी से पहुंचाएंगे घर

यूपी के बरेली में रिश्ते शर्मसार हो गए जब एक मां अपने बच्चों को छोड़कर चली गई। जानकारी के मुताबिक एक मां शुक्रवार को अपने दो बच्चों को बरेली जंक्शन पर छोड़कर चली गई। आरपीएफ को दोनों बच्चे मिले।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 3 Sep 2022 09:00 AM
share Share

बरेली। यूपी के बरेली में रिश्ते शर्मसार हो गए जब एक मां अपने बच्चों को छोड़कर चली गई। जानकारी के मुताबिक एक मां शुक्रवार को अपने दो बच्चों को बरेली जंक्शन पर छोड़कर चली गई। आरपीएफ को दोनों बच्चे प्लेटफार्म पर लवारिस बैठे मिले। बच्चों से पता चला कि वे दोनों हरदोई के बहादुरनगर के रहने वालो हैं। फिलहाल दोनों बच्चों को रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया है। चाइल्ड लाइन दोनों बच्चों को उनके पिता के सुपुर्द करेगी।

आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक बिजारणिया ने बताया कि रेलवे जंक्शन पर शुक्रवार को चेकिंग के दौरान दो नंबर प्लेटफार्म पर एक बच्चा रोता हुआ मिला। उसने अपना नाम लखन (10) पुत्र शतेंद्र बताया। लखन ने कहा कि वह और उसका बड़ा भाई शिवम मां कल्पना के साथ यहां आये थे। मां ने उनसे कहा कि तुम दोनों यहीं बैठो, मैं खाना लेकर आती हूं। काफी देर के बाद भी मां लौटकर नहीं आई। कुछ देर बाद शिवम भी कहीं चला गया। 

आरपीएफ को तलाशी में एक बेंच पर शिवम भी रोता हुआ मिल गया। आरपीएफ ने शिवम से उसकी मां का फोन नंबर लेकर डायल किया जो रिसीव नहीं हुआ। इसके बादा दोनों बच्चों को रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया है। बच्चों को चाइल्ड लाइन ने खाना और पानी दिया। उनसे मां और पिता की जानकारी के साथ घर की जानकारी ली गई। चाइल्ड लाइन इसी आधार पर उनके पिता को खोजने की कोशिश करेगी और बच्चों को उनके पिता तक पहुंचाएगी।

वहीं पुलिस का कहना है कि एक बार बच्चे के घरवालों का पता चल जाए तो उनकी मां के उन्हें छोड़ने के कारण का भी पता चल सकता है जिसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दोनों बच्चे बेहद डर गए हैं और पिता के पास जानें के लिए बेचैन हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें