प्लेटफार्म पर दो बच्चों को छोड़ कर चली गई मां, बच्चों से मिली जानकारी से पहुंचाएंगे घर
यूपी के बरेली में रिश्ते शर्मसार हो गए जब एक मां अपने बच्चों को छोड़कर चली गई। जानकारी के मुताबिक एक मां शुक्रवार को अपने दो बच्चों को बरेली जंक्शन पर छोड़कर चली गई। आरपीएफ को दोनों बच्चे मिले।
बरेली। यूपी के बरेली में रिश्ते शर्मसार हो गए जब एक मां अपने बच्चों को छोड़कर चली गई। जानकारी के मुताबिक एक मां शुक्रवार को अपने दो बच्चों को बरेली जंक्शन पर छोड़कर चली गई। आरपीएफ को दोनों बच्चे प्लेटफार्म पर लवारिस बैठे मिले। बच्चों से पता चला कि वे दोनों हरदोई के बहादुरनगर के रहने वालो हैं। फिलहाल दोनों बच्चों को रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया है। चाइल्ड लाइन दोनों बच्चों को उनके पिता के सुपुर्द करेगी।
आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक बिजारणिया ने बताया कि रेलवे जंक्शन पर शुक्रवार को चेकिंग के दौरान दो नंबर प्लेटफार्म पर एक बच्चा रोता हुआ मिला। उसने अपना नाम लखन (10) पुत्र शतेंद्र बताया। लखन ने कहा कि वह और उसका बड़ा भाई शिवम मां कल्पना के साथ यहां आये थे। मां ने उनसे कहा कि तुम दोनों यहीं बैठो, मैं खाना लेकर आती हूं। काफी देर के बाद भी मां लौटकर नहीं आई। कुछ देर बाद शिवम भी कहीं चला गया।
ये भी पढ़ें: यूपी में पाकिस्तानी महिला को शिक्षक बनाने में कई की भूमिका संदिग्ध, 2015 में बैठी थी जांच
आरपीएफ को तलाशी में एक बेंच पर शिवम भी रोता हुआ मिल गया। आरपीएफ ने शिवम से उसकी मां का फोन नंबर लेकर डायल किया जो रिसीव नहीं हुआ। इसके बादा दोनों बच्चों को रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया है। बच्चों को चाइल्ड लाइन ने खाना और पानी दिया। उनसे मां और पिता की जानकारी के साथ घर की जानकारी ली गई। चाइल्ड लाइन इसी आधार पर उनके पिता को खोजने की कोशिश करेगी और बच्चों को उनके पिता तक पहुंचाएगी।
वहीं पुलिस का कहना है कि एक बार बच्चे के घरवालों का पता चल जाए तो उनकी मां के उन्हें छोड़ने के कारण का भी पता चल सकता है जिसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दोनों बच्चे बेहद डर गए हैं और पिता के पास जानें के लिए बेचैन हैं।