UP नगर निकाय: पत्नी को चुनाव लड़ाने को कल्लू डॉन ने किया सरेंडर, बीवी भी जा चुकी है जेल
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी निवासी सपा के पूर्व सभासद एवं स्मैक तस्कर शाहिद उर्फ कल्लू डॉन ने पुलिस को चकमा देकर मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसके साथ ही उसने कोर्ट में जमानत अर्जी भी लगाई है।
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी निवासी सपा के पूर्व सभासद एवं स्मैक तस्कर शाहिद उर्फ कल्लू डॉन ने पुलिस को चकमा देकर मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसके साथ ही उसने कोर्ट में जमानत अर्जी भी लगाई है, जिस पर बुधवार को सुनवाई होगी। चर्चा है कि पत्नी को चुनाव लड़ाने के लिए उसने कोर्ट में सरेंडर किया है ताकि मतदान से पहले जेल से छूट सके।
शाहिद उर्फ कल्लू डॉन फतेहगंज पश्चिमी का बड़ा स्मैक तस्कर है। नवंबर 2021 में मीरगंज पुलिस ने उसे 262 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा था। इस दौरान उसके साथी फतेहगंज पश्चिमी के वार्ड 13 निवासी इशाकत, मलिक कुरैशी, सोनू कालिया और वार्ड 11 निवासी नदीम और वार्ड दस निवासी मुन्ना टंडल फरार हो गए।
इसके बाद थाना मीरगंज से कल्लू डॉन समेत अन्य के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई। इसके बाद थाना भुता में स्मैक तस्करी के मामले में वह वांछित हो गया लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लगा। इसी बीच मंगलवार को उसे गुपचुप तरीके से कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसके साथ ही उसने जमानत अर्जी भी लगाई है, जिस पर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई होगी।
सपा नेता रहा है कल्लू, कर रहा चुनाव की तैयारी
शाहिद उर्फ कल्लू डॉन नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी से लगातार तीन बार सभासद रहा चुका है। सपा में वह मीरगंज विधानसभा का उपाध्यक्ष भी रहा है। उसकी पत्नी इमराना नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुकी है और महिला सभा की मीरगंज नगर अध्यक्ष भी रही है। स्मैक तस्करी के मामले में इमराना भी जेल जा चुकी है। इसके बाद सपा ने दोनों से पल्ला झाड़ लिया। अब नगर निकाय के चुनाव आ गए हैं और इमराना फिर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। उसने प्रचार भी शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि इमराना को चुनाव लड़ाने के लिए कल्लू ने सरेंडर किया है ताकि चुनाव से पहले वह जेल से बाहर आ सके।
एसपी देहात, राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि फतेहगंज पश्चिमी का स्मैक तस्कर शाहिद उर्फ कल्लू मीरगंज व भुता से वांछित चल रहा था। उसने भुता वाले मामले में कोर्ट में सरेंडर किया है।