Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़all schools and other educational institutions in lucknow to be closed till 24th December due to cold weather

यूपी में ठंड का कहर जारी, स्कूल-कॉलेज 24 दिसंबर तक रहेंगी बंद

उत्तर भारत समेत पूरे यूपी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसको देखते हुए लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश बढ़ा दिए हैं। अब इंटर तक के सभी कालेजों के साथ लखनऊ...

Shivendra Singh वरिष्ठ संवाददाता, लखनऊ। Mon, 23 Dec 2019 08:17 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर भारत समेत पूरे यूपी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसको देखते हुए लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश बढ़ा दिए हैं। अब इंटर तक के सभी कालेजों के साथ लखनऊ विश्वविद्यालय समेत अन्य महाविद्यालय अब 23 व 24 दिसंबर को भी बंद रहेंगे। अवकाश देखते हुए लविवि प्रशासन ने 23 व 24 दिसंबर को होने वाली सभी परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं।

प्रयागराज के जिला प्रशासन ने नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल और कालेज 5 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिये हैं।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने रविवार को बताया कि जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के आदेश पर जिले में कड़ाके की ठंड़ के कारण सभी विद्यालयों को 23 दिसंबर से पांच जनवरी तक बंद रखने के निदेर्श दिए गये हैं। परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यपकों को जारी निदेर्श में इसका कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है।

सोनभद्र समेत पांच जिलों में आज नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज
कड़ाके की ठंड को देखते हुए पांच जिलों के डीएम ने स्कूल-कॉलेज सोमवार को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। सोनभद्र में कक्षा आठ तक के स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे। बलिया और आजमगढ़ में सोमवार और मंगलवार को सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने के निर्देश हैं। जबकि मिर्जापुर और भदोही में सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे।

इन शहरों में भी बंद रहेंगे स्कूल
फिरोजाबाद, प्रयागराज, बरेली, बागपत, अलीगढ़ और मेरठ के जिला प्रशासन ने भी ठंड के चलते सभी स्कूल और कालेज बंद करने के आदेश दिया है। अलीगढ़ और मेरठ में आज स्कूूल-कॉलेज नहीं खुलेंगे वहीं फिरोजाबाद, प्रयागराज, बरेली और बागपत में 24 दिसंबर तक स्कूल बंद रहने के आदेश जारी हुए है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें