Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh Yadav raised questions on Agniveer recruitment said how many candidates will be selected government should clear

अखिलेश यादव ने फिर अग्निवीर भर्ती योजना पर उठाए सवाल, कहा- कितने अभ्यार्थियों का चयन होगा बताए सरकार

अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा- फर्रूखाबाद जनपद में होने वाली प्रथम अग्निवीर सेना भर्ती में 12 जिलों के 1,13,000 अभ्यर्थियों के आने की सूचना है। सरकार साफ करे कि कितने अभ्यार्थियों का चयन किया जाना है।

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान, लखनऊSat, 3 Sep 2022 10:35 PM
share Share
Follow Us on

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार शाम ट्वीट कर अग्निपथ योजना को लेकर एक बार फिर सवाल खड़ा किया। अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा- फर्रूख़ाबाद जनपद में होने वाली प्रथम अग्निवीर सेना भर्ती में 12 जिलों के 1,13,000 अभ्यर्थियों के आने की सूचना है। सरकार अभ्यर्थियों के बीच फैले भ्रम को दूर करते हुए स्पष्ट रूप से बताए कि इनमें से कितने अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि बेरोजगारी युवाओं का भविष्य नहीं होनी चाहिए।

गौरतलब है कि अखिलेश यादव अग्निपथ योजना के खिलाफ लगातार आवाज खड़ी करते रहे हैं। पिछले दिनों अखिलेश यादव ने कहा था कि अग्निपथ योजना को लेकर सरकार की कथनी और करनी में फर्क है। उन्होंने कहा था कि क्या भाजपाई खुद अपने बच्चों को अग्निवीर बनाएंगे?

अखिलेश यादव ने कहा था कि अग्निपथ योजना को लेकर जो बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं उसकी सच्चाई क्या है? अग्निवीर बन चार साल में रिटायर होने वाले युवाओं को कैसे भरोसा होगा कि उनका आगे का भविष्य अनिश्चित नहीं है? अखिलेश यादव ने कहा था कि बीजेपी जो अपने कार्यकर्ताओं के जरिए अग्निवीर योजना के लाभ गिनवा रही है उन्हें पहले वो सूची जारी करनी चाहिए जिसमें ये लिखा है कि कौन से भाजपा नेता या कार्यकर्ता का बेटा अग्निवीर बनने जा रहा है। अखिलेश यादव ने कहा था कि भरोसा कथनी से नहीं बल्कि करनी से पैदा होता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें