Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Agniveer recruitment rally of 13 districts will be held in Ayodhya from tomorrow 30 percent more registration than last time

अयोध्या में कल से होगी 13 जिलों की अग्निवीर भर्ती रैली, पिछली बार से 30 प्रतिशत ज्यादा रजिस्ट्रेशन

अमेठी स्थित सेना भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले पूर्वी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के अभ्यर्थियों के लिये अग्निपथ योजना के तहत 21 दिवसीय सेना भर्ती रैली 16 नवंबर से अयोध्या में शुरू होगी।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, लखनऊ Tue, 15 Nov 2022 05:05 PM
share Share
Follow Us on

अमेठी स्थित सेना भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले पूर्वी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के अभ्यर्थियों के लिये अग्निपथ योजना के तहत 21 दिवसीय सेना भर्ती रैली 16 नवंबर से अयोध्या में शुरू होगी। मध्य कमान के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि अग्निपथ योजना के तहत 21 दिवसीय सेना भर्ती रैली 16 नवंबर से डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में शुरू होगी। भर्ती रैली में सेना भर्ती कार्यालय, अमेठी के अंतर्गत 13 जिलों अम्बेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशाम्बी, कुशीनगर, महराजगंज , प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत कबीर नगर, सद्धिार्थ नगर और सुल्तानपुर के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। 

 इन जिलों के कुल एक लाख पांच हजार 137 युवाओं ने इस भर्ती रैली के लिए पंजीकरण कराया है। कुल पंजीकरण 2019 में आयोजित पिछली रैली की तुलना में 30 फीसदी अधिक रहा है। अधिकतम अभ्यर्थियों ने अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी के लिए पंजीकरण किया है, जो कुल पंजीकरण का 81 प्रतिशत है।

 उन्होने बताया कि अयोध्या में अग्निवीर भर्ती रैली श्रेणीवार आयोजित की जा रही है जिसमें अग्निवीर तकनीकी श्रेणी के लिए उम्मीदवारों की पहली श्रेणी की भर्ती रैली 16 नवंबर को होगी। भर्ती पांच श्रेणियों में हो रही है। प्रवक्ता ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली को सफल बनाने के लिए स्थानीय नागरिक प्रशासन अयोध्या से सहयोग मिला है। 

डोगरा रेजिमेंटल सेंटर के बाहर अभ्यर्थियों के लिए सभी व्यवस्थाएं नागरिक प्रशासन द्वारा पर्याप्त रूप से प्रदान की गई हैं, जिसमें प्रकाश, आवश्यक बैरिकेडिंग, पीने के पानी की व्यवस्था, मोबाइल शौचालय और अभ्यर्थियों को लाने-ले जाने के लिए बसें शामिल हैं। पुलिस द्वारा पर्याप्त सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के भी उपाय किए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें