Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After the merger of Pragatisheel Samajwadi Party and SP Shivpal Yadav said that Akhilesh Yadav is a chhote netaji

प्रसपा और सपा के विलय के बाद शिवपाल यादव ने कहा, अब दोनों दिल अब मिल गए, अखिलेश यादव छोटे नेता जी है,

शिवपाल यादव ने कहा कि जि तरीके से मैनपुरी की जनता मुझें छोटे मुख्यमंत्री कहा करती थी वैसे ही मैंने अखिलेश यादव को छोटे नेता के तौर पर स्वीकार कर लिया है। नेता जी की आज ख्वाहिश आज पूरी हो गयी है। 

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 8 Dec 2022 04:23 PM
share Share
Follow Us on

मैनपुरी में डिंपल यादव को जीत की ओर बढ़ता देख शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश यादव के साथ हो लिए। शिवपाल यादव ने कहा कि जि तरीके से मैनपुरी की जनता मुझें छोटे मुख्यमंत्री कहा करती थी वैसे ही मैंने अखिलेश यादव को छोटे नेता के तौर पर स्वीकार कर लिया है। नेता जी की आज ख्वाहिश आज पूरी हो गयी है। 

पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि अब गाड़ी से समाजवादी पार्टी का झंड़ा गाड़ी से नहीं उतरेगा। बल्कि गाड़ी अब पूरी रफ्तार में दौड़ेगा। रामपुर में सपा को मिली हार पर चाचा शिवपाल यादव ने कहा कि रामपुर में बेईमानी हुई है। कोशिश मैनपुरी में भी की गयी थी लेकिन यहां की जनता ने बुरी तरह हरा दिया। अखिलेश यादव को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों के दिल मिल गए हैं। जो जिम्मेदारी अब मिलेगी उसे निभाया जाएगा।  

गुलामी से आजाद हो गया रामपुर, सपा की हार और अपनी जीत से पहले ही बोल पड़े बीजेपी के आकाश सक्सेना

बता दें कि अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ने सभी गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे की तरफ कदम बढ़ा दिया। सपा और प्रसपा का विलय हो गया है। इस दौरान अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव को सपा का चुनाव चिन्ह वाला झंडा भेंट किया। वहीं दोनों प्रसपा का विलय होते ही शिवपाल यादव के बेटे अखिलेश यादव और भतीजे अभिषेक यादव ने अपनी गाड़ी से प्रसपा का झंडा़ निकालकर सपा का झंडा लगा दिया। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें