देवबंद में जमीन पर कब्जे के लिए पथराव-फायरिंग, बस्ती के लोगों ने लगाया जाम, तीन घायल
- सहारनपुर के थाना देवबंद थानांतर्गत हाइवे पर तल्हेड़ी चुंगी स्थित एक जमीन के पुराने विवाद में शनिवार को दो पक्षों में कब्जे को लेकर कई राउंड फायरिंग और पथराव हुआ। फायरिंग में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए।
सहारनपुर के थाना देवबंद थानांतर्गत हाइवे पर तल्हेड़ी चुंगी स्थित एक जमीन के पुराने विवाद में शनिवार को दो पक्षों में कब्जे को लेकर कई राउंड फायरिंग और पथराव हुआ। फायरिंग में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिये सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से दो की हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है।
स्टेट हाइवे स्थित एक जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच काफी समय से विवाद है। बीते तहसील दिवस में भी एक पक्ष ने उक्त जमीन को बच्चों का श्मशान बताया था और साथ ही दूसरे पक्ष पर राजनीतिक संरक्षण का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। शनिवार को एक पक्ष के लोग हथियारों से लैस होकर कई ट्राली ईंटे लेकर जमीन पर कब्जा करने की नियत से पहुंचे थे। कब्जे की भनक लगते ही दूसरे पक्ष के लोग विरोध जताने पहुंच गए। आरोप है कि वहां दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी। इस बीच कब्जा लेने आए पक्ष ने फायरिंग कर दी। देखते ही देखते दूसरे पक्ष ने भी पथराव शुरू कर दिया।
काफी देर तक दोनों तरफ से फायरिंग और पत्थरबाजी होती रही। फायरिंग में बाल्मीकि बस्ती निवासी विनीत (22) और दीपक उर्फ मंगत (29) गोली लगने से घायल हो गये। जबकि इसी पक्ष का कुलदीप (45) किसी धारदार हथियार लगने से घायल हो गया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में बस्ती के लोग मौके पर पहुंच गए। उनको देखते ही दूसरे पक्ष के लोग फायरिंग करते हुए वहां से भाग खड़े हुए। हालांकि इस दौरान मौके पर उनकी गाड़ियां और ट्रैक्टर ट्राली वहीं छूट गईं, जिन्हें भीड़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना के बाद बस्ती के लोगों ने स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। मौके पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दूसरा पक्ष गांव मिरगपुर निवासी बताया जा रहा है। इस पक्ष में कुछ लोग एक राज्यमंत्री के करीबी भी बताए जा रहे हैं।
यूपी सरकार के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने बताया, एक कार्यक्रम के चलते सहारनपुर शहर में आया था। घटना की जानकारी मिली है। किसका और किस बात को लेकर विवाद हुआ, इसकी जानकारी अभी नहीं है। सूचना मिलते ही एसएसपी समेत पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा था।सहारनपुर एसएसपी रोहित सजवान ने बताया, देवबंद में जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है। जिसमें एक पक्ष के कुछ लोग घायल भी हुए हैं। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। जांच की जा रही है। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।