महाकुंभ में चलने वाली स्पेशल ट्रेनें पैक, आक्युपेंसी 100 परसेंट; टाइम टेबल जारी
- महांकुभ को लेकर NER ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। कुंभ की शोभा को बढ़ाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर वर्कशॉप में कुंभ थीम पर आधारित कोच तैयार करा रहा है। यहां लगभग सभी कोच तैयार भी हो गए हैं। कोच पर कुंभ की मनमोहक पेंटिंग की गई है। संगम में स्नान करते श्रद्धालुओं की तस्वीर उकेरी गई है।
Mahakumbh 2025 Special Train: महाकुंभ में चलने वाली सभी स्पेशल आरक्षित ट्रेनें पैक हो गई हैं। एनईआर में आने और यहां से जाने वाली सभी 108 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों की आक्युपेंसी 100 फीसदी के पार है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि डिमांड के हिसाब से प्रयागराज और आसपास के स्टेशनों के और अधिक ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। इसके के साथ ही एनई रेलवे अपने अलग-अलग स्टेशनों से प्रयाग, रामबाग और झूसी के लिए 480 से अधिक पैसेंजर ट्रेनें चलाने जा रहा है।
प्रयागराज में होने वाले महांकुभ को लेकर एनईआर ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। कुंभ की शोभा को बढ़ाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर वर्कशॉप में कुंभ थीम पर आधारित कोच तैयार करा रहा है। यहां लगभग सभी कोच तैयार भी हो गए हैं। कोच पर कुंभ की मनमोहक पेंटिंग की गई है। वर्कशॉप में कोच पर संगम में स्नान करते श्रद्धालुओं की तस्वीर उकेरी गई है।
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के यांत्रिक कारखाना गोरखपुर में चार रेकों के कुल 80 कोचों को महाकुम्भ थीम पर तैयार किया गया है। इस महाकुम्भ में भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए आएंगे उनके लिए रेलवे द्वारा रिकॉर्ड संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
महाकुंभ टाइम टेबल का पीसीओएम ने किया अनावरण यात्रियों को महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों को लेकर कोई असुविधा न हो इसके शुक्रवार को प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सतपथी ने एनईआर से जाने वाली सभी महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के लिए तैयार की गई समय सारणी का अनावरण किया है। उनका कहना है कि इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। इस सूची में करीब 450 स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की तैयारियां जोरों पर, राम मंदिर के तीनों तल का ढांचा तैयार
10 लाख श्रद्धालु आने की संभावना अनुमान है कि इस बार प्रमुख स्नान के दिन 10 लाख से अधिक श्रद्धालु जाएंगे। इसे देखते हुए सभी प्रमुख स्टेशनों से ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा भीड़ बढ़ने पर कुछ ही घंटों के अंतराल में अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाने की तैयारी है। प्रयागराज शहर में एनईआर के दो स्टेशन रामबाग व झूसी हैं, यहां अतिरिक्त काउंटर तो खोले ही गए हैं साथ ही प्लेटफार्म के अलावा अतिरिक्त वेटिंग एरिया भी बनाए गए हैं।
गोमतीनगर-झूंसी वाया गोरखपुर स्पेशल 27 को
प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए 05181 गोमतीनगर झूसी कुम्भ मेला स्पेशल दो फेरों के लिए चलाई जाएंगी। 05181 गोमतीनगर-झूसी कुम्भ स्पेशल 27 एवं 28 जनवरी को गोमतीनगर से देर रात 03.30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से प्रस्थान कर रात 9.15 बजे झूंसी पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 16 कोच लगाए जाएंगे। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है।